Move to Jagran APP

एसटीएफ के रडार पर है मप्र की दस्यु सुंदरी साधना पटेल

लोस चुनाव में गड़बडी फैलाने की आशंका के तहत एसटीएफ ने मध्‍य प्रदेश्‍ा की दस्‍यु सुंदरी साधना पटेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है। शंकरगढ़ में गैंग के करीबियों की आहट पर तलाश हो रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 24 Mar 2019 09:46 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 10:25 AM (IST)
एसटीएफ के रडार पर है मप्र की दस्यु सुंदरी साधना पटेल
एसटीएफ के रडार पर है मप्र की दस्यु सुंदरी साधना पटेल

प्रयागराज : मध्य प्रदेश की कुख्यात दस्यु सुंदरी साधना पटेल अब स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के रडार पर है। आशंका जताई गई है कि वह अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी पैदा कर सकती है। उसके कुछ करीबी प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ इलाके में छिपकर रह रहे हैं। इसकी भनक लगते ही उनकी तलाश तेज कर दी गई है। 

loksabha election banner

पहले भी पनाह लेकर वारदात करते रहे हैं अपराधी व डकैत

शंकरगढ़, मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। इस पठारी क्षेत्र में मध्य प्रदेश के तमाम अपराधी व डकैत पहले भी पनाह लेकर वारदात करते रहे हैं। ऐसे में इस समय एसटीएफ साधना गैंग के मूवमेंट पर नजर रख रही है। चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के बगहिया गांव निवासी साधना पटेल पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। कुछ माह पहले गिरफ्तारी के लिए मप्र और उप्र पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया था। तब वह साथियों के साथ भूमिगत हो गई थी। एसटीएफ सूत्रों का दावा है कि दीपक शिवहरे गैंग की कमान संभाल रही साधना अब लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने के लिए नए-नए सदस्य बनाकर उन्हें अलग-अलग इलाकों में भेज रही है।

भेष बदलकर करती है चुनाव प्रचार

पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि विधानसभा चुनाव के दौरान साधना मध्य प्रदेश के तराई क्षेत्र में भेष बदलकर किसी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी। वह कभी जींस-टॉप पहनती तो कभी साड़ी पहनकर घूंघट कर लेती थी। उसे अपनी बिरादरी के लोगों की मदद भी मिलती है। रायफल लेकर चलने वाली साधना के आगे-पीछे दीपक व अजय रहते हैं, जबकि गैंग में जितेंद्र समेत करीब आठ सक्रिय सदस्य हैं। गिरोह पर कई आपराधिक मुकदमे हैं।

कौन है साधना पटेल

करीब 20 साल की साधना बीहड़ क्षेत्र की चर्चित डकैत बन गई है। वह सतना, कर्वी, चित्रकूट, बांदा और उसके आसपास के इलाके में लेडी डकैत के नाम से जानी जाती है। बताया जाता है कि कुख्यात डकैत चुन्नी लाल का साधना की मां से प्रेम प्रसंग था। चुन्नी, साधना को बेटी बताता था। चुन्नी का एनकाउंटर होने के बाद साधना नवल धोबी के गैंग में शामिल हुई। नवल की गिरफ्तारी के बाद दीपक शिवहरे ने गिरोह बनाया। अब वह दीपक, नवल के साले अजय उर्फ नावेंद्र समेत अन्य के साथ गैंग चला रही है।

साधना पटेल के गैंग पर कड़ी नजर : नवेंदु

एसटीएफ के सीओ नवेंदु कुमार का कहना है कि कुख्यात साधना पटेल चुनाव में गड़बड़ी न फैला सके, इसके लिए उसके पूरे गिरोह पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गैंग में कुछ नए लड़कों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिनकी तलाश चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.