Move to Jagran APP

प्रयागराज में तेज रफ्तार बस का फेल हो गया ब्रेक, चालक की सूझबूझ से बच गई कई लोगों जान

सिविल लाइंस से एक अनुबंधित महानगरीय बस सवारियों को लेकर तेलियरगंज की तरफ रवाना हुई। चालक बस लेकर मम्‍फोर्डगंज चौराहे के पास पहुंचा था कि अचानक ब्रेक फेल हो गई। फिर चालक ने अपना सूझबूझ का प्रदर्शन करते हुए बस डिवाइडर से सटा दी और सभी यात्रियों को बचा लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 08:12 AM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 08:12 AM (IST)
प्रयागराज में तेज रफ्तार बस का फेल हो गया ब्रेक, चालक की सूझबूझ से बच गई कई लोगों जान
बस का ब्रेक फेल होने से यात्री सहम गए लेकिन चालक ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर के मम्‍फोर्डगंज चौराहे के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को लेकर तेज तेलियरगंज की तरफ जा रही रफ्तार बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए डिवाइडर से बस को सटा दिया, जिससे धीरे-धीरे बस रुक गई। हालांकि, इस बीच एक महिला टक्कर लगने से जख्मी हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में बैठे यात्रियों की तो सांसें ही अटक गई थीं। जब अपने को सुरक्षित पाया तो जान में जान आई। यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की प्रशंसा की। 

loksabha election banner

अनुबंधित महानगरीय बस में बैठी थीं सवारियां

सिविल लाइंस से एक अनुबंधित महानगरीय बस सवारियों को लेकर तेलियरगंज की तरफ रवाना हुई। चालक बस लेकर मम्‍फोर्डगंज चौराहे के पास पहुंचा था कि अचानक ब्रेक फेल हो गई। सड़क पर भीड़ भी थी। चालक हार्न बजाने के साथ ही दरवाजे से सिर बाहर निकालकर लोगों से हटने के लिए तेज-तेज आवाज लगाने लगा। बस में सवार यात्रियों ने ब्रेक फेल होने की आवाज सुनी तो वे भी घबरा गए। अफरातफरी मच गई। इसी दौरान सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर भी लग गई।

डिवाइडर की रगड़ से बस की स्‍पीड कम हुई

चालक ने वाहन को सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर से सटा दिया। जिससे रगड़ खाते हुए स्पीड धीरे-धीरे कम हो गई और कुछ दूर पर बस खुद रुक गई। यात्री आनन फानन में बस से नीचे उतरे। सूचना पाकर ममफोर्डगंज चौकी प्रभारी अरुण मौर्य मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। घायल महिला के स्वजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कार की टक्‍कर से स्‍कूटी सवार महिला जख्‍मी

धूमनगंज क्षेत्र में रहने वाले गोपाल यादव की पत्नी सीमा अपने पुत्र यस्वीन के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थीं। मुंडेरा के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच पीछे से आई कार ने यस्वीन को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यस्वीन व सीमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.