Move to Jagran APP

50 मीटर दौड़ में सोनाली सिंह और उत्कर्ष ने मारी बाजी Prayagraj News

स्कूल के बच्चों ने जिमनास्टिक बाधा दौड़ बटर फ्लाई रेस जेल फिश रेस हनीबी रेस वॉम रेस कार रेस कैरेट रेस एप्पल पेसिटिंग रेस आदि स्पर्धाओं में भाग लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 10:27 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 08:13 AM (IST)
50 मीटर दौड़ में सोनाली सिंह और उत्कर्ष ने मारी बाजी Prayagraj News
50 मीटर दौड़ में सोनाली सिंह और उत्कर्ष ने मारी बाजी Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। रुचीज इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आट्र्स द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 50 मीटर दौड़ में छात्राओं की वर्ग में सोनाली सिंह और छात्रों की दौड़ में उत्कर्ष अव्वल रहे। त्रिकूद में सोनाली एवं खुशनुमा (छात्रा) और अभिषेक मधेसिया एवं अमित पाल (छात्र), लंबी कूद में मेघा विश्वकर्मा (छात्रा) और बिपिन कुमार यादव (छात्र), रस्साकसी में प्रिया सिंह, अन्नू सिंह, आंचल मेहरोत्रा, प्रतिमा, संध्या, अनामिका, आस्था, प्रियंका एवं पूनम की टीम (छात्रा) और उत्कर्ष, अंशुल, अमित, शिवम, अल्ताब और शशिकांत की टीम (छात्र) ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के निर्देशक समीर सांगल ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. हरीश चंद्र जायसवाल ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।

loksabha election banner

एमवी कान्वेंट में मिनी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

एमवी कान्वेंट इंटर कालेज सुलेम सरांय में सुपर मिनी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने जिमनास्टिक, बाधा दौड़, बटर फ्लाई रेस, जेल फिश रेस, हनीबी रेस, वॉम रेस, कार रेस, कैरेट रेस, एप्पल पेसिटिंग रेस आदि स्पर्धाओं में भाग लिया। मुख्य अतिथि वाचस्पति ने बच्चों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर चेयर पर्सन प्रकृति आर्या, शारदा मिश्रा, शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहे।

काला की पारी व्यर्थ, देव स्पोट्र्स स्कूल विजयी

 कर्नल एमआर शेरवानी सीनियर डिवीजन लीग में देव स्पोट्र्स स्कूल ने रेल विद्युतीकरण को आठ विकेट से पराजित किया। रेलवे के 53 वर्षीय वरिष्ठ खिलाड़ी एलबी काला ने 64 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम के पराजित हो जाने से उनका प्रयास व्यर्थ चला गया। डीएसए मैदान पर रेल विद्युतीकरण ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में देव स्पोट्र्स स्कूल ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 170 रन बना लिए।

कौशांबी ने प्रयागराज को हराकर खिताब जीता

 संविधान दिवस के उपलक्ष्य में खेली गई मंडलीय खो-खो प्रतियोगिता में कौशांबी ने प्रयागराज को 14-13 से पराजित करके खिताब जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी ने किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अरविंद सोनकर, देवी प्रसाद, मिथुन कुमार, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.