Move to Jagran APP

AU Entrance Result 2020 : बीए में संतकबीरनगर नगर के सोमनाथ गुप्ता बने टॉपर

विभिन्न विषयों के टॉपर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लेंगे। ऐसा इसलिए कि उनका पहले से बीएचयू में भी बेहतर जगह बनाई है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान टॉपरों ने बताया कि परिणाम आने में देरी हुई हैं। ऐसे में अब वह बाहर ही दाखिला लेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 08:05 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 08:21 PM (IST)
AU Entrance Result 2020 : बीए में संतकबीरनगर नगर के सोमनाथ गुप्ता बने टॉपर
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रविवार को स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रविवार को स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। अब 27 अथवा 28 से दाखिले की खिड़की भी खुल जाएगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बीए में संतकबीरनगर के मगर निवासी सोमनाथ गुप्ता ने टॉप किया है। सोमनाथ के पिता राजेश कुमार किराना की दुकान चलाते हैं और मां मंजू देवी गृहणी हैं। इसके अलावा बीए में मीरजापुर के लोकपुर निवासी शिवम मिश्र ने दूसरे और कुशीनगर के रविराज पंकज ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई है। वहीं, बीकॉम में सर्वेश कुमार ने टॉप किया है।

loksabha election banner

बीएफए में दिव्यांशु और बीपीए में प्रज्ञा टॉपर

स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीएफए में वाराणसी के केदारपुरा निवासी दिव्यांश कुमार नंदा ने टॉप किया है। उनके पिता नंदा प्रसाद विश्वकर्मा एलआईसी में कार्यरत हैं। जबकि मां शकुंतला गृहणी हैं। बीपीए में बिहार के बक्सर की प्रज्ञा कुमारी ने टॉप किया है। प्रज्ञा के पिता सरोज पांडेय किसान हैं और मां सुनीता शिक्षका हैं।

बीएससी में सौम्या, अविनाश और अंकिता टॉपर

बीएससी बॉयोलॉजी में प्रयागराज के एलनगंज की सौम्या त्रिपाठी ने टॉप किया है। सौम्या के पिता आशीष त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और मां संतोष त्रिपाठी गृहणी हैं। बीएससी मैथ में अविनाश मधेशिया ने टॉप किया है। वह आजमगढ़ के कठियांव के रहने वाले हैं। जबकि बीएससी होम साइंस में वाराणसी के पंचकोशी की अंकिता गुप्ता ने टॉप किया है।

टॉपर इविवि में नहीं लेंगे दाखिला

विभिन्न विषयों के टॉपर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं लेंगे। ऐसा इसलिए कि उनका पहले से बीएचयू में भी बेहतर जगह बनाई है। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान टॉपरों ने बताया कि परिणाम आने में देरी हुई हैं। ऐसे में अब वह बाहर ही दाखिला लेंगे। हालांकि कई टॉपर अभी असमंजस में हैं।

ईसीसी ने भी जारी किया परिणाम

ईविंग क्रिश्चयन कॉलेज (ईसीसी) ने भी रविवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। प्रवेश समिति के अध्यक्ष जस्टिन मसीह ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम में विज्ञान संकाय में गणित विषय के साथ पांच विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें भौतिकी, रसायन और गणित में फलक मुजीब ने टॉप किया। भैतिकी इलेक्ट्रॉनिक मैथ, भौतिकी कम्प्यूटर एप्लीकेशन मैथ और भैतिकी स्टैटिक मैथ में प्रतीक यादव ने टॉप किया। बायोलोजी वर्ग में तीन विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें सुहाना हुसैन चौधरी ने टॉप किया, पीयूष और रिशिता सिंह ने टॉप किया। कला संकाय में आयुष पटेल ने टॉप किया। बीकॉम प्रवेश परिक्षा में आयुशी गुप्ता एवं बीसीए में त्रिशिता केसरवानी ने टॉप किया। अब 26 से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.