Move to Jagran APP

इलाहाबाद बैंक के एमडी ने कहा, एक घंटे में स्वीकृत हो रहे छोटे लोन

इलाहाबाद बैंक के एमडी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीएच एसएस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि एक घंटे से कम समय में छोटे लोन को स्‍वीकृत किया जा रहा है। कुंभ मेले में भी अस्‍थाई एटीएम खोलने की बात कही।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 09:11 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 09:11 PM (IST)
इलाहाबाद बैंक के एमडी ने कहा, एक घंटे में स्वीकृत हो रहे छोटे लोन
इलाहाबाद बैंक के एमडी ने कहा, एक घंटे में स्वीकृत हो रहे छोटे लोन

प्रयागराज : लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) के तहत लोन के लिए यदि कोई आवेदन कर रहा है और उसके सभी दस्तावेज पूरे हैं, तो इलाहाबाद बैंक 59 मिनट (एक घंटे से कम समय) में लोन स्वीकृत कर रहा है। इसके तहत करीब एक महीने में 109 लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं। यह कहना है इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीएच एसएस मल्लिकार्जुन राव का।

loksabha election banner

  इलाहाबाद बैंक के एमडी सोमवार को शहर में थे। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में कहा कि एसएमई के तहत छोटे लोन करीब एक महीने से दिए जा रहे हैं। अब तक एक हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। छोटे दुकानदारों को लोन लेने के लिए भी सिडबी ने ऑनलाइन सुविधा दी है। वह सक्षम पाए जाएंगे तो उन्हें लोन दिया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने बैंक की अति महत्वाकांक्षी ग्राम/ मोहल्ला संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को थरवई के सहजीपुर गांव से की। इसके बाद एलनगंज में मोहल्ला संपर्क अभियान की शुरुआत की। बताया कि इस अभियान में 800 से अधिक ग्राहकों को किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, कार लोन में 48 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में क्षेत्र महाप्रबंधक विवेक पडेगांवकर, उप महाप्रबंधक हरी मोहन, एनके दास, इलाहाबाद मंडल के मंडल प्रमुख शशिकर दयाल, पार्षद नितिन यादव आदि शामिल थे।

कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य :

वर्तमान और संभावित ग्राहकों के बीच संपूर्ण बैंकिंग सेवाओं एवं उत्पादों का वृहद प्रचार-प्रसार करना।

-आवश्यकताओं की पूर्ति और आय बढ़ाने के लिए बैंकों से ऋण लेने संबंधी जानकारी देना।

-ऋणों के ससमय एवं नियमित भुगतान के फायदे, छोटी-छोटी बचतों से स्वयं के विकास के लिए प्रेरित करना।

-डिजिटाइजेशन के लाभ, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी देना।

मेले में खुलेंगे अस्थायी बैंक, लगेंगे एटीएम :

एमडी ने कुंभ मेले की तैयारियों के सिलसिले में बताया कि इलाहाबाद बैंक की आर्थिक स्थिति बेहतर है। इसे नोडल बैंक बनाया गया है। बैंकिंग से संबंधित जितनी सुविधा होगी, वह मेले में श्रद्धालुओं को दी जाएगी। इसके लिए मेले में अस्थायी बैंक खुलेंगे और एटीएम भी लगाए जाएंगे।

  उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियों पर चर्चा के लिए कमिश्नर डा. आशीष कुमार गोयल और डीएम सुहास एलवाई से मुलाकात की है। नोडल बैंक के नाते हम सभी बैंकों को साथ लेकर चलेंगे। एक सवाल के जवाब में कहा कि इलाहाबाद बैंक का नाम नहीं बदलेगा, क्योंकि यह पंजीकृत पहचान (रजिस्टर्ड इंटिटी) है। हालांकि, उदाहरण के तौर पर कहा कि सिविल लाइंस शाखा है तो नीचे प्रयागराज लिखा जा सकता है। इलाहाबाद बैंक की यहां की संपत्ति की बिक्री पर फिलहाल उन्होंने विराम लगा दिया। कहा कि सिर्फ उन्हीं शहरों में बैंक की संपत्ति बेची जाएगी, जो बैंकिंग व्यवहार से संबंधित नहीं हैं। उस संपत्ति को बेचकर बैंक की पूंजी (कैपिटल) बढ़ाने की कोशिश होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.