Move to Jagran APP

सनी बनेंगे राम और भानुप्रिया रामलीला में निभाएंगी सीता की भूमिका Prayagraj News

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने दशहरा पर रामलीला के मंचन के लिए प्रमुख पात्रों का चयन किया। राम की भूमिका सनी और सीता के रोल में भानुप्रिया नजर आएंगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 13 Aug 2019 08:56 AM (IST)Updated: Tue, 13 Aug 2019 10:21 AM (IST)
सनी बनेंगे राम और भानुप्रिया रामलीला में निभाएंगी सीता की भूमिका Prayagraj News
सनी बनेंगे राम और भानुप्रिया रामलीला में निभाएंगी सीता की भूमिका Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। दशहरा की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। प्रयागराज में रामलीला का अपना अलग महत्व है। यहां की प्राचीनतम रामलीला पथरचट्टी की मानी जाती है। इसमें श्रीराम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, हनुमान के साथ ही रावण, मेघनाद, कुंभकरण जैसे सैकड़ों पात्रों का किरदार निभाने में कलाकार काफी मेहनत करते हैं। जाहिर है इसके लिए पहले से रिहर्सल भी करना होता है, तभी कलाकार पात्रों में जीवंतता लाते हैं।

loksabha election banner

पथरचट्टी की रामलीला में आधुनिकता का पुट
एक और बात यहां बताना जरूरी यह है कि पथरचट्टी की रामलीला में आधुनिकता का पुट भी दिखता है। लाइट एंड साउंड के साथ ही बैकग्राउंड संगीत, उच्च तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए अलग-अलग एक्सपर्ट होते हैं। वहीं निर्देशन भी जबरदस्त होता है। तब जाकर रामलीला का भव्य मंचन होता है और प्रतिदिन हजारों की भीड़ रामलीला के मंचन का आनंद उठाती है।

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने किया प्रमुख पात्रों का चयन
श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के आयोजन 'कथा रामराज की', में इस बार राम की भूमिका सनी गुप्ता निभाएंगे और सीता का अभिनय भानुप्रिया त्रिपाठी करेंगी। लक्ष्मण के रूप में सचिन श्रीवास्तव तथा नितिन जायसवाल हनुमान बनेंगे। रामलीला में अभिनय के लिए कलाकारों की चयन प्रक्रिया रामबाग स्थित कमेटी के कार्यालय में हुई। कमेटी के प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्ता 'सौरभ' ने बताया कि चयन समिति ने प्रमुख पात्र चुन लिए हैं। राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के अलावा भरत की भूमिका के लिए श्याम साधू, शत्रुघ्न के लिए देव मिश्रा, सुग्रीव के लिए नवीन वर्मा, सुमंत्र के लिए मनीष श्रीवास्तव, केवट के लिए इकबाल अहमद, निषादराज के लिए सुरेंद्र काला का चयन किया गया। इनके अलावा नारी पात्रों के लिए चयन पूरे हुए।

अभिनय की बारीकियों को समझाने के लिए 24 से होगा रिहर्सल

कमेटी के प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्ता 'सौरभ' ने बताया कि सभी कलाकारों का रिहर्सल 24 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान कलाकारों को अभिनय की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य कलाकारों का चयन 18 अगस्त को होगा। चयन समिति में रामलीला के संयोजक रामचंद्र पटेल, निर्देशक अश्वनी अग्रवाल, लल्लू लाल गुप्त, सुबोध सिंह तथा राजीव गुप्त शामिल रहे।

अनुभवी कलाकार दिखाएंगे 'कथा रामराज की'

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के सुप्रसिद्ध आयोजन 'कथा रामराज की' और इसमें अभिनय करने वाले कलाकार बेहतरीन जुगलबंदी करते दिखेंगे। कारण है कि चयन समिति ने रविवार को ऐसे कलाकारों को आगामी आयोजन के लिए फिर मौका दिया है जो छह साल या इससे अधिक से 'कथा रामराज की' में अभिनय करते आए हैं। कुछ नए डायलॉग व नए सीन जुडऩे के चलते इन कलाकारों का पूर्वाभ्यास 24 अगस्त से शुरू होगा जो एक माह तक चलेगा।

29 सितंबर से शुरू होगा रामलीला का मंचन
रामबाग स्थित श्री पथरचट्टी के रामलीला प्रांगण में 'कथा रामराज की' का आयोजन 29 सितंबर से प्रस्तावित है। इसके लिए राम, सीता, रावण, हनुमान, दशरथ, जनक और केवट सहित अन्य कलाकारों का चयन कर लिया गया है। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त ने बताया कि राम का अभिनय करने वाले सनी गुप्ता छह साल से यह रोल कर रहे हैं। सीता के रूप में भानुप्रिया त्रिपाठी सात साल से और केवट के रूप में इकबाल अहमद 10 साल से अभिनय करते आए हैं। पूर्वाभ्यास में इन सभी कलाकारों पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

स्‍थानीय होने से कलाकारों के ठहरने की चिंता नहीं
अधिकांश कलाकार स्थानीय हैं, इनके ठहरने की चिंता भी कम रहती है। कलाकार पूर्वाभ्यास में आसानी से पहुंच जाते हैं। बताया कि सुविधानुसार पांच से छह घंटे का प्रशिक्षण होता है जिसमें पहले से रिकॉर्ड डायलॉग व सीन के अनुसार होंठ का मूवमेंट, चेहरे की भाव भंगिमा और मंच पर सीन के अनुसार सेकेंडों में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का प्रशिक्षण दिया जाता है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.