Move to Jagran APP

छह दिन, 156 सूचना, 101 पर की गई कार्रवाई

छह दिन 156 सूचना और 101 पर कार्रवाई। पुलिस की इस योजना से बदमाशों में खलबली है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 09:45 PM (IST)Updated: Mon, 26 Oct 2020 09:45 PM (IST)
छह दिन, 156 सूचना, 101 पर की गई कार्रवाई
छह दिन, 156 सूचना, 101 पर की गई कार्रवाई

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : छह दिन, 156 सूचना और 101 पर कार्रवाई। प्रयागराज पुलिस की ओर से शुरू की गई ई-मुखबिर 'क्लिक एंड पोस्ट' सेवा को नया आयाम मिल रहा है। इससे जहां पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत हो रहा है, वहीं कार्रवाई से लोगों को सहूलियत भी हो रही है। अराजकतत्वों, जुआरियों और आपराधियों पर कार्रवाई होने से तमाम लोगों ने पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया है।

loksabha election banner

एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने 19 अक्टूबर की रात 12 बजे ई-मुखबिर सेवा की शुरुआत की। इसके तहत वाट्सएप नंबर 9918101617 को जारी किया गया, जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। सेवा शुरू होने के बाद सुबह से ही इस नंबर पर जुआरियों, सटोरियों, गांजा बेचने वाले, छेड़खानी करने समेत कई तरह की सूचनाएं आने लगीं। पुलिस कर्मियों ने सूचना को अलग करने के बाद क्राइम ब्रांच की मदद से कार्रवाई शुरू की तो ई-मुखबिर का असर दिखने लगा। छह दिनों में डेढ़ सौ से अधिक सूचनाएं मिलीं, जिसमें से सौ से ज्यादा पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों का दावा है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, ताकि अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।

......

आप भी दे सकते हैं सूचना -

-आप भी 9918101617 नंबर पर एसएमएस, वाट्सएप मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सूचनाएं दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना पर कार्रवाई होती है तो उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस नंबर पर पुलिस को संगठित अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, वेश्यावृत्ति, रंगदारी व छेड़खानी, स्टॉकिग, ई-बुलीइंग, सामाजिक समरसता पर टिप्पणी, आतंकवाद, साम्प्रदायिक तनाव, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने जैसी सूचना दे सकते हैं।

.....

पांच बड़ी कार्रवाई हुई -

ई-मुखबिर पर आई सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच बड़ी कार्रवाई की। सिविल लाइंस में फर्जी ढंग से एक चार्टेड एकाउंटेंट की मुहर इस्तेमाल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। झूंसी पुलिस ने सड़क पर छेड़खानी करने के आरोपित को दबोचा। कौंधियारा में गांजा व स्मैक बेचने वाले को पकड़ा और सोरांव व सिवि लाइंस में जुआरियों की गिरफ्तारी की गई। इसी तरह कई अन्य कार्रवाई भी हुई है।

....

दूसरे जिले भेजी गई शिकायत -

ई-मुखबिर सेवा के नंबर पर आजमगढ़, प्रतापगढ़, जौनपुर, बस्ती समेत कई दूसरी जिलों की भी सूचनाएं आईं। कुछ दूसरे विभाग से भी संबंधित थीं। इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया कि 156 शिकायत में कुछ दूसरे जिले की थी, जिन्हें वहां की पुलिस को बता दिया गया है। जिन सूचनाओं पर कार्रवाई की आवश्यकता थी उन पर की गईं, बाकी को निस्तारित किया गया है।

.....

वर्जन-

ई-मुखबिर सेवा के जरिए काफी सूचनाएं आ रही हैं और उनके आधार पर कार्रवाई भी हो रही है। आम जनता में भी सूचना देने के लिए उत्साह बढ़ा है। पुलिस उनके भरोसे को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

- सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसएसपी

-------------

ई-मुखबिर सेवा का असर, 15 जुआरी गिरफ्तारी

जागरण, संवादददाता, ई मुखबिर सेवा का असर रविवार और सोमवार को नजर आया। पुलिस के पास नए-नए युवकों ने सूचना दी, जिसके आधार पर सोरांव व सिविल लाइंस में छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से कई जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए नकदी, बाइक व ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि ई-मुखबिर पर सूचना मिली कि सोरांव थाना क्षेत्र के मलाका गेट फाफामऊ के पास कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। एएसपी केवी अशोक के निर्देश पर फाफामऊ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने टीम के साथ छापेमारी कर दी। मौके से सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चतुरी गांव निवासी दूधनाथ सरोज, जयकरन व गोविद पासी को दबोच लिया। इनके कब्जे से नकदी, मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद किए गए। इसी तरह सिविल लाइंस पुलिस ने भी पत्थर गिरिजा घर के पास अचानक छापेमारी करते हुए कई जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआ फड़ और जुआरियों के पास से पैसा, बाइक व मोबाइल बरामद हुआ। सोमवार को एसओजी नारकोटिक्स की टीम ने वाराणसी रोड फाफामऊ से रामचंद्र सोनी, सत्य प्रकाश यादव, रामकुमार सोनी, अजय यादव, लवलेश यादव, भोला यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, पूरन सरोज और फिरोज को गिरफ्तार किया।

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि ई-मुखबिर के जरिए कई तरह की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। उसी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.