Move to Jagran APP

कच्चे रास्ते पर हिचकोले खाते निकली सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की पदयात्रा Prayagraj News

सांसद रीता जोशी शाहीपुर से तीन किलोमीटर कि पदयात्रा करते हुए पताई गांव पहुंचीं। रास्ता कच्चा होने के कारण सांसद ने सड़क की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 05:49 PM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 05:49 PM (IST)
कच्चे रास्ते पर हिचकोले खाते निकली सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की पदयात्रा Prayagraj News
कच्चे रास्ते पर हिचकोले खाते निकली सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की पदयात्रा Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने दूसरे चरण की संकल्प पदयात्रा शुरू की। उन्होंने कोरांव विधानसभा क्षेत्र के शाहीपुर कला गांव से यात्रा शुरू की। महादेव मंदिर में एकत्रित गांव के लोगों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

सांसद ने सड़क की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया

सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने  केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं आयुष्मान, उज्जवला, सौभाग्य, स्वच्छता अभियान की जानकारी लोगों को दी। शाहीपुर से तीन किलोमीटर कि पदयात्रा करते हुए पताई गांव पहुंचीं। रास्ता कच्चा होने के कारण सांसद ने सड़क की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। नुक्कड़ सभा में उन्होंने महिलाओं को 102 और 108 नंबर की गाड़ी के बारे में जानकारी दी। पताई गांव में आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, शौचालय, आवास, विद्युत, जल, स्वास्थ्य आदि समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

सांसद ने लापरवाही पर प्रधानाचार्य को दी चेतावनी

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र तिवारी की लापरवाही सामने आने पर उन्हें चेतावनी दी। उन्होंने महिलाओं को महात्मा गांधी के बारे में बताते हुए कहा कि उनका समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा आदि पर अविस्मरणीय योगदान रहा। पताई में कमला शंकर तिवारी के आवास पर दोपहर का भोजन करने के बाद सांसद का काफिला इसौटा गांव पहुंचा। वहां पौधारोपण भी किया। गुरुवार रात्रि विश्राम कोहड़ार घाट में विजय शंकर मिश्रा के आवास पर किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, यमुनापार के अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, मीडिया एवं प्रशासनिक प्रभारी अभिषेक शुक्ला, अश्वनी जैन, शशिकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेसी नेता प्रमोद ने ब्लाक कमेटी की समीक्षा की

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ जनपद के स्थानीय कैंप कार्यालय पर लालगंज एवं सांगीपुर ब्लाक कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से जनता से जुड़ी समस्याओं के समाधान कराए जाने में रचनात्मक भूमिका पर जोर दिया। जन समस्याएं भी सुनीं। अफसरों से वार्ता कर शीघ्र निराकरण को कहा। केशवपुर गांव में अधिवक्ता हरिदत्त तिवारी की मां के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट की। इसके अलावा घुइसरनाथधाम, सांगीपुर, अठेहा में विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.