Move to Jagran APP

RRB: आरआरबी लेवल वन ग्रुप डी भर्ती Exam News, देश भर में एक लाख से ज्यादा पद हैं खाली

ग्रुप डी के देश भर में एक लाख से ज्यादा पद खाली है। इसके लिए मार्च 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के लेवल-1 ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड करा रहा है। परीक्षा कई चरणों में लगभग दो माह तक चलेगी।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 10:25 AM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 10:25 AM (IST)
RRB: आरआरबी लेवल वन ग्रुप डी भर्ती Exam News, देश भर में एक लाख से ज्यादा पद हैं खाली
RRB दो महीने तक चलेगी परीक्षा, पहले दिन 51.13 प्रतिशत ने दी परीक्षा

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इलाहाबाद की लेवल वन (ग्रुप डी) की परीक्षा बुधवार से शुरू हो चुकी है। पहले दिन 51.13 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। 44 परीक्षा केंद्रों पर शार्टलिस्ट 38392 परीक्षार्थियों में से 19632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे व 18760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा न देने वाले 48.86 प्रतिशत यानी 18760 अभ्यर्थी अब चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा पौने 12 बजे से सवा दो बजे तक व तीसरी पाली की परीक्षा साढ़े चार बजे से छह बजे तक हुई। प्रयागराज के अलावा मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी, कानपुर, अलीगढ़, आगरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

loksabha election banner

एक लाख से ज्यादा पद देश भर में हैं खाली

ग्रुप डी के देश भर में एक लाख से ज्यादा पद खाली है। इसके लिए मार्च 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) के लेवल-1 ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) करा रहा है। परीक्षा कई चरणों में लगभग दो माह तक चलेगी। देश भर से लगभग 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आन लाइन फार्म भरा है। अकेले आरआरबी इलाहाबाद में लेवल वन के 3740 पद खाली हैं और इसके सापेक्ष 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस बार यह परीक्षा भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के रूप में हो रही है, जिसमें निगेटिव अंक का भी प्रावधान लागू है।

ये पद भरे जाएंगे

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - चार, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स जैसे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी।

पहली पाली

- 12870 अभ्यर्थी पंजीकृत

- 6517 उपस्थित

द्वितीय पाली

- 12870 अभ्यर्थी पंजीकृत

- 6585 उपस्थित

तृतीय पाली

12652 अभ्यर्थी पंजीकृत

6530 उपस्थित

आरआरबी चेयरमैन ने यह कहा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लेवल वन की तीनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आरए जमाली, चेयरमैन आरआरबी इलाहाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.