Move to Jagran APP

कुंभ के लिए सड़कें तो हैं जगमग लेकिन गलियां अंधेरे में

कुंभ के तहत सड़कों पर रोशनी की जा रही है लेकिन शहर की 40 फीसद गलियों में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। रात में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 28 Nov 2018 01:07 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 01:07 PM (IST)
कुंभ के लिए सड़कें तो हैं जगमग लेकिन गलियां अंधेरे में
कुंभ के लिए सड़कें तो हैं जगमग लेकिन गलियां अंधेरे में

प्रयागराज : कुंभ मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सड़कों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। इनकी रोशनी से सड़कें तो जगमगा रही हैं, पर गलियों में अभी भी अंधेरा कायम है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

loksabha election banner

 शहर की करीब पांच दर्जन सड़कों के चौड़ीकरण का काम एडीए करा रहा है। इन पर पुरानी एलईडी लाइटों को हटवाकर नई लाइटें लगवाई जा रही हैं। स्टेनली रोड, एमजी रोड, कमला नेहरू रोड, नवाब यूसुफ रोड, यमुना बैंक रोड, त्रिवेणी रोड समेत कई मार्ग लाइटों के लग जाने से जगमग हो गए हैँ। दूसरी ओर गलियां पूरी तरह से उपेक्षित हैं। टैगोर टाउन, जार्जटाउन, मीरापुर, मोहत्सिमगंज, कालिंदीपुरम, सुलेमसराय, कटरा, मालवीय नगर, दरियाबाद, अतरसुइया, अल्लापुर, दारागंज समेत अन्य मुहल्लों में भी ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब अथवा टूटी होने से बंद हैं। इससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। निगम के अधिकारी स्वीकार करते हैं कि औसतन 20 फीसद स्ट्रीट लाइटें खराब रहती हैं, लेकिन कुंभ कार्यों के कारण लगभग 20 फीसद स्ट्रीट लाइटें डिस्टर्ब हैं। इस तरह करीब 40 फीसद स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। सड़कें और गलियां बन जाने पर स्ट्रीट लाइटें ठीक कराई जाएंगी।

सीसीएमएस का काम अधर में :

सोडियम लाइटों को एलईडी में बदलने का काम ईईसीएल कंपनी कर रही है। इसकी ऑनलाइन मॉनीटङ्क्षरग के लिए एजेंसी ने सिविल लाइंस, मेडिकल कालेज क्षेत्र में कुछ जगह पर कंबाइंड कंट्रोल मॉनीटङ्क्षरग सिस्टम (सीसीएमएस) लगा रखा है। यह सिस्टम कुछ ही जगह लग पाया। एक सिस्टम से 20 स्ट्रीट लाइटें संचालित होनी थीं। यह काम पूरा न हो पाने के पीछे स्वतंत्र पोलों का न होना बताया जाता है।

शहर के सभी मुहल्लों में स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं। कुछ सड़कों पर इलाहाबाद विकास प्राधिकरण की लाइटें लगी हैं। वह बंद पड़ी हैं। अगर किसी सड़क या गली में नगर निगम की लाइटें नहीं जल रही हैं तो उससे शीघ्र ठीक कराया जाएगा।

-डीडी गुप्ता, अधिशासी अभियंता (विद्युत), नगर निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.