Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषितः हाईस्कूल में 75.16 व इंटरमीडिएट में 72.43 फीसद पास

हाईस्कूल में 75.16 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 फीसद परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 01:08 PM (IST)Updated: Sun, 29 Apr 2018 02:52 PM (IST)
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषितः हाईस्कूल में 75.16 व इंटरमीडिएट में 72.43 फीसद पास
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषितः हाईस्कूल में 75.16 व इंटरमीडिएट में 72.43 फीसद पास

लखनऊ (जेएनएन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम आज घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 75.16 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 फीसद परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.02  प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी सफल हुए हैं। 2017 में हाईस्कूल के 81.18 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 82.62  प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल में 30 लाख, 28 हजार 467 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें 22, 76, 445 परीक्षार्थी सफल रहे। इंटरमीडिएट में 26 लाख, चार हजार, 93 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 18 लाख, 86 हजार, 50 विद्यार्थी शामिल हुए।

loksabha election banner

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम दोपहर 12.30 बजे घोषित हो गया। हाईस्कूल का 75.16 व इंटर का 72.43 फीसद परिणाम रहा। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है। इंटर में 90 बालक व 47 बालिकाओं ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। 

बताते चलें कि हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर यशस्वी विकास वीआइएम आई कालेज चौक फतेहपुर के है। हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर विनय कुमार वर्मा सीतापुर व शनी वर्मा गोंडा की हैं।

इंटर में फतेहपुर गोपाल गंज के सर्वोदय इंटर कालेज के रजनीश शुक्ला ने टॉप किया है। रजनीश शुक्ल को 93.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ल के साथ बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इंटर में दूसरे स्थान पर गाजीपुर की अनन्या राय हैं।

हाईस्कूल के टॉपर 

प्रथम स्थान- अंजली वर्मा- 578/600- 96.33%- बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी, इलाहाबाद।
दूसरा स्थान- यशस्वी- 567/600- 94.50- विकास वीएमआईसी चौक, जहानाबाद, फतेहपुर।
तीसरा स्थान- विनय कुमार वर्मा- 565/600- 94.17- सीता बाल वीएमआईसी, महमूदाबाद, सीतापुर।

इंटरमीडिएट के टॉपर 

प्रथम स्थान- रजनीश शुक्ला- 466/500- 93.20- सर्वोदय इंटर कॉलेज, गोपालगंज, फतेहपुर
आकाश मौर्या- 466/500- 93.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपरबाग, बाराबंकी
दूसरा स्थान- अनन्या राय- 463/500- 92.60- लॉड्र्स कांन्वेंट तुलसीसागर, गाजीपुर
तीसरा स्थान- अभिषेक कुमार- 461/500- 92.20- डॉ. डीपीएसवीएमआईसी बिलारी मुरादाबाद
अजीत पटेल- - 461/500- 92.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपत बाग, बाराबंकी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 37 लाख 12 हजार 508 व इंटर में 30 लाख 17 हजार 32 सहित कुल 67 लाख 29 हजार 540 अभ्यर्थियों ने परीक्षार्थी बनने का आवेदन किया था। बोर्ड प्रशासन ने इम्तिहान शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कराई, जिसमें हाईस्कूल के 49 हजार 384 और इंटर के 34 हजार 369 सहित कुल 83 हजार 753 के आवेदन सही नहीं मिले, इन सभी को प्रवेश पत्र ही जारी नहीं किए गए। शेष के लिए छह फरवरी से इम्तिहान शुरू हुआ।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और नकल पर विशेष सख्ती के इंतजाम होने से पहले दिन से ही परीक्षार्थियों ने इम्तिहान से किनारा करना शुरू किया। पहली बार कुछ दिन को छोड़कर परीक्षा के अंतिम दिन तक परीक्षार्थियों ने इम्तिहान को बाय-बाय किया। इस दौरान रिकॉर्ड 11 लाख 29 हजार से अधिक परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। इनमें से साढ़े चार लाख से अधिक परीक्षार्थी इंटर के हैं, उन्होंने एक विषय की परीक्षा छोड़ी है, उनका फेल होना तय है।

बाकी हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने जिन्होंने दो विषयों की परीक्षा छोड़ दी है वह भी बाहर हो चुके हैं, केवल एक विषय की परीक्षा छोडऩे वाले वही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सकेंगे, जो अन्य विषयों में भी उत्तीर्ण हों। इस तरह से करीब 12 लाख से अधिक परीक्षार्थी रिजल्ट की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। अब केवल 55 लाख परीक्षार्थियों में ही फेल-पास होने की जिज्ञासा बची है।

बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हुए या फिर जो परीक्षा छोड़कर भागे हैं वह नकल के भरोसे थे। इम्तिहान में सरकार के निर्देश पर नकल रोकने के ठोस इंतजाम किए गए, इससे पढऩे वाले छात्र-छात्राओं में खुशी है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आप up10.jagranjosh.com and up12.jagranjosh.com पर भी परिणाम देख सकते हैं। करीब 55 लाख छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले ज्यादातर छात्र काफी उत्साहित हो जाते हैं और ऑनलाइन परिणाम देखने के समय कई गलतियां कर बैठते हैं। ऐसा करने से उन्हें बचना चाहिए। छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रिजल्ट देखने के दौरान एकसाथ कई छात्रों के वेबसाइट खोलने के कारण साइट क्रैश हो सकती है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट को ट्रैक करते रहें। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018 देखने के बाद उसकी एक कॉपी सुरक्षित जरूर रख लें। रिजल्ट आने से पहले ही अपने पास एडमिट कार्ड जरूर तैयार रखें।

यूपी बोर्ड में इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 67 लाख छात्र बैठे थे। जिनमें 10वीं के 37,12,508 और 12वीं के 30,17,032 छात्र शामिल थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया था कि नए अकादमिक सत्र की शुरुआत एक मई से ही कर दी जाएगी। इस बार रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर ही ऑरिजनल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही टॉप दस छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका वेब साइट पर भी डाली जाएगी। छात्र रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आपup10.jagranjosh.com and up12.jagranjosh.com पर भी परिणाम देख सकते हैं।

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच सम्पन्न हुई थी। जिसके बाद 17 मार्च से परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रिकार्ड समय में पूरा कर लिया गया। इस शैक्षणिक सत्र में यूपी बोर्ड ने कई उपलब्धियां हासिल की है और अब समय से पहले रिजल्ट घोषित कर नया कीर्तिमान भी बनाने जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.