Move to Jagran APP

समाजवादी पार्टी ने महानगर की नई कार्यकारिणी में सभी जातियों को साधा Prayagraj News

पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी जातियों का ख्याल रखा गया है। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित 50 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी का गठन हुआ।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 03:30 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 03:30 PM (IST)
समाजवादी पार्टी ने महानगर की नई कार्यकारिणी में सभी जातियों को साधा Prayagraj News
समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी जातियों का ख्याल रखा गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। समाजवादी पार्टी के चौक स्थित महानगर कार्यालय पर दो दिन पहले महानगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी जातियों का ख्याल रखा गया है। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित 50 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी का गठन हुआ।इफ्तेखार हुसैन पहले से ही अध्यक्ष नामित हो चुके हैं वही रवीन्द्र यादव भी पहले ही नगर महासचिव घोषित किये जा चुके हैं। 

loksabha election banner

कमेटी में ये हैं शामिल

जिन लोगों को कमेटी में शामिल किया गया उसमें महेन्द्र निषाद, इसरार अन्जुम, विजय वैश्य, दिनेश यादव, मोईन हबीबी को उपाध्यक्ष बनाया गया। अशोक मौर्या को पुन: कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई । वहीं महानगर नगर सचिव के रुप मे सै. मो. अस्करी, सन्तोष निषाद, अब्दुल समद, सौरभ देव (वीरु पासी), पीर मो. अज़हर, आशीष पाल, मशहद अली खाँ, सुनील कुशवाहा, भोला पाल, सै. मो. हामिद,पंकज साहू, जीएस यादव,लक्षमण यादव, मो०ज़ैद, महेष निषाद शिवशंकर विश्वकर्मा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

नगर कार्यकारिणी के सदस्‍य

नगर कार्यकारीणी सदस्य के रूप में हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार (पप्पू पासी),मो०सऊद,सै०इरफान अली,गुलाब चन्द्र यादव (पिन्टू),काजी मकसूद हुसैन,मृत्युन्जय पाण्डेय,रामसेन यादव,जयशंकर उर्फ बब्लू रावत,अहमद रज़ा ज़ैदी(औन ज़ैदी),जय भारत प्रताप,अरशद हुसैन,सोनू पटेल,मो०सैफ राईन,रीता मौर्या,गुलशेर, मो०आसिफ अन्सारी,अरुण सोनकर,अरुण कुशवाहा,डॉ पी सी यादव,आशीष कुमार कनौजिया,प्रमोद यादव (बच्चा), मो०मुजीब, सै०आसिफ हुसैन,अर्जुन शर्मा, सुरेश कुमार श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी गई। वहीं संगठन को प्रभावी ढ़ंग गतिशील बनाते हुए वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का समाजवादी परचम को लहराने का संकल्प लेने की बात भी कही गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व नगर अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पंधारी यादव आदि नेताओं ने बधाई देते हुए निष्ठा व इमानदारी से संगठन को मज़बूत बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी वर्ग और समाज के लोगों के दुख दर्द व समस्या के निदान मे हर सम्भव मदद करते हुए शामिल रहने का आहृवान किया।

तीसरी बार मंजू यादव को महिला सभा की कमान

नगर कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के दस प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी बनाए गए। मंजु यादव को महिला सभा तो शाहिद अब्बास को अल्पसंख्यक सभा की तीसरी बार कमान सौंपी गई। शिवशंकर केसरवानी व्यापार सभा तो वक़ार अहमद को अधिवक्ता सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। एस पी यादव मज़दूर सभा,एस पी श्रीवास्तव शिक्षक सभा,राकेश वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,सोनी कुमार गुप्ता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,आनन्द कुमार चौधरी अनुजाति प्रकोष्ठ,डॉ शाहिद खान चिकित्सा प्रकोष्ठ और ओम प्रकाश यादव को सैनिक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष मनोनित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.