Move to Jagran APP

Ramlila 2022: प्रयागराज में पथरचट्टी के श्रीराम का मुकुट पूजन आज, कटरा में रावण बरात भी निकलेगी

Ramlila 2022 प्रयागराज की प्राचीन श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से आज बुधवार की शाम लंकापति महाराजा रावण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महर्षि भरद्वाजमुनि के आश्रम में पूजन करने के बाद नितिन गुप्ता के संयोजन में यात्रा आरंभ होगी। शोभायात्रा में रावण का खानदान प्रतीकात्‍मक रूप से शामिल होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 04:43 PM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 04:43 PM (IST)
Ramlila 2022: प्रयागराज में पथरचट्टी के श्रीराम का मुकुट पूजन आज, कटरा में रावण बरात भी निकलेगी
Ramlila 2022 प्रयागराज में शुरू हुई श्रीराम लीला की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रयागराज, जेएनएन। पितृपक्ष खत्‍म होने वाला है, अब दशहरा की तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज में तैयारियां भी शुरू हो गई है। आज ऐतिहासिक श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से श्रीराम, भरत, लक्ष्‍मण और शत्रुघ्‍न का मुकुट पूजन होगा। वहीं श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से रावण की बरात निकाली जाएगी।

loksabha election banner

आज धूमधाम से निकलेगी लंकेश की यात्रा : प्रयागराज की प्राचीन श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से आज बुधवार की शाम लंकापति महाराजा रावण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महर्षि भरद्वाजमुनि के आश्रम में पूजन करने के बाद नितिन गुप्ता के संयोजन में यात्रा आरंभ होगी। शोभायात्रा में पहली बार रावण का पूरा खानदान प्रतीकात्‍मक रूप से शामिल होगा। रावण के बाबा, पिता, भाई-बहन सजधज कर शोभायात्रा में शामिल होंगे। यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बैंडबाजा बुलाया गया है। इसमें हाथी, घोड़े, ध्‍वज पताका के साथ रावण की सवारी सड़कों पर निकलेगी। इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटेगी। मार्गों के दोनों तरफ बिजली सजावट के बीच रावण की यात्रा निकलेगी।

श्रीराम व रावण का मुकुट पूजन संपन्‍न : रामलीला मंचन से पूर्व श्रीकटरा रामलीला कमेटी ने मुकुट पूजन किया। कमेटी के प्रांगण स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में मंगलवार को प्रभु श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के साथ लंकापति रावण के मुकुट का पूजन हुआ। कमेटी के महामंत्री गोपालबाबू जायसवाल, कोषाध्यक्ष अश्विनी केसरवानी ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से समस्त मुकुटों की पूजा करके दशहरा महोत्सव के सकुशल संपन्न होने की कामना की। पूजन में शंकरलाल चौरसिया, मंयक अग्रवाल, विनोद केसरवानी, राकेश चौरसिया, महेश चंद्र गुप्त आदि शामिल रहे।

पथरचट्टी का मुकुट पूजन आज : श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी का मुकुट पूजन बुधवार की शाम होगा। कमेटी के प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त सौरभ के अनुसार हीवेट रोड स्थित श्रीराम मंदिर में शाम सात बजे 21 ब्राह्मणों के स्वस्ति वाचन के पश्चात शास्त्रोक्त विधि से श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के मुकुटों किया जाएगा।

कर्णघोड़ा जुलूस को लेकर चिंता : फाफामऊ में कर्णघोड़ा जुलूस 26 सितंबर को निकलना है, लेकिन सड़कों की दशा अत्यंत खराब है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फाफामऊ के मुख्य चौराहे से लेकर प्रतापगढ़ मार्ग की सड़क की हालत दयनीय है। इसके अलावा शांतिपुरम कालोनी के कांशीराम आवास योजना की रोड पर गड्ढे हैं। वर्षा के कारण सड़कें उखड़ चुकी हैं। अनेकों बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सकारात्मक काम अभी तक नहीं हुआ। ऐसे में कर्णघोड़ा जुलूस निकलने को लेकर हर कोई चिंतित है। स्थानीय लोगों ने सड़क जल्द ठीक कराने की मांग की है।

------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.