Move to Jagran APP

Rahi Sports T20 Cricket Competition: फ्लोरिडा एकादश ने फ़्रेंड्स एकादश को व एचसी अचीवर ने वंडर इलेवन को हराया

Rahi Sports T20 Cricket Competition क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए दो मैचों में फ्लोरिडा एकादश ने फ़्रेंड्स एकादश को पराजित किया। वहीं एचसी अचीवर ने वंडर इलेवन को हराया। इस जीत में वकार रिजवान और अजहर उस्‍मानी ने शतक बनाया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 14 Dec 2020 08:54 AM (IST)Updated: Mon, 14 Dec 2020 08:54 AM (IST)
Rahi Sports T20 Cricket Competition: फ्लोरिडा एकादश ने फ़्रेंड्स एकादश को व एचसी अचीवर ने वंडर इलेवन को हराया
राही स्पोर्ट्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रयागराज में आयोजन हो रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। वकार रिज़वान के शतक (111 रन, 45 गेंद, 15 चौके, पांच छक्के) की बदौलत फ्लोरिडा एकादश ने फ्रेंड्स एकादश को 131 रन से पराजित किया। वहीं अजहर उस्मानी के शतकीय प्रहार (109 नाबाद, 58 गेंद, 11 चौके, छह छक्के) से एचसी अचीवर ने वंडर इलेवन को 36 रन से हराकर राही स्पोर्ट्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक हासिल किए।

loksabha election banner

वकार रिजवान ने ठोंका सैकड़ा

डीएवी कॉलेज पर खेले गए पहले मैच में फ्लोरिडा एकादश ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन (वकार रिजवान 111 नाबाद, मो. नसर 41, बीके सक्सेना 36, आरपी पांडेय, रोहित केसरवानी, विक्रम मालवीय एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में फ़्रेंड्स एकादश की पूरी टीम 16.3 ओवर 99 रन (अभिषेक मिश्र 20, नितिन कुमार 4/24, मज़हर 2/13) पर सिमट गई। वकार रिज़वान को मैन ऑफ  मैच चुना गया।

अजहर उस्‍मानी का शतक

दूसरे मैच में एचसी अचीवर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन (अजहर उस्मानी 109 नाबाद, अभिजात अवस्थी 32, वरुण देव शर्मा 30 नाबाद, डीके वर्मा, अवनीश, सुफियान व अजीत एक-एक विकेट) बनाया। जवाब में वंडर इलेवन की टीम 20 ओवर में 184 रन (पंकज कुशवाहा 37, फ़ज़ील 32, अजीत 31, अमजद 23, फैजान नकवी 3/23, वरुण देव शर्मा 2/27) ही बना सकी। अज़हर को सेंट जोसेफ क्रिकेट अकादमी के कोच अब्बास अली ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया।

दौलत हुसैन ब्लू ने एबीआइसी को हराया

दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ब्लू ने एबीआईसी को 7 विकेट से हराकर चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर एबीआइसी ने 27.4 ओवर में 27.4 ओवर में 86 रन (मानस प्रवाल 49, सुरेश कुमार 17, कौशल श्रीवास्तव 3/17, मो. तैमूर 2/09, हिमांशु द्विवेदी 2/14) बनाए।

जवाब में दौलत हुसैन ब्लू ने 10.3 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन (मो. तैमूर 48 नाबाद, फहद खान 26, जय हिंद, प्रखर मालवीय व सिद्धार्थ श्रीवास्तव एक-एक विकेट) बना लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.