प्रयागराज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर (नैनी), संसू। 'आखिरी बार बात हो रही है, अब दोबारा बात नहीं होगी' यह कहते हुए 26 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु उर्फ गोली मिश्रा ने नए पुल से यमुना में छलांग लगा दी। हिमांशु ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार वाले स्पष्ट रूप से नहीं बता सके। पुलिस खुदकशी के पीछे पारिवारिक कारण मान रही है।

यह है पूरा मामला

अतरसुइया क्षेत्र के बलुआघाट निवासी हिमांशु मिश्रा प्रॉपर्टी का काम करता था। रात में उसने बड़े भाई अश्वनी को फोन किया और कहा कि यह मेरी आखिरी बार बात हो रही है। इसके बाद अब कभी बात नहीं करूंगा और फोन काट दिया। घरवाले उसे कॉल करते रहे लेकिन जबाव नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर स्वजन उसे खोजते हुए नए यमुना पुल पर पहुंचे तो वहां स्कूटी और मोबाइल मिला। घरवालों ने पुलिस को खबर दी। सुबह पुलिस ने नदी में गोताखोरों को उतारा तो प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला। इंस्पेक्टर नैनी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह साफ नहीं हो सका है।

संदिग्ध दशा में युवक की गई जान

किदवई नगर अल्लापुर निवासी 48 वर्षीय अमित कुमार की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। अमित पत्नी शालिनी व बेटी के साथ रहते थे। मौत के बाद उसकी बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

तमंचा सटाकर चार लाख के जेवरात लूटे

बहादुरपुर नहर की पुलिया के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटाकर स्वर्ण व्यवसायी से लगभग चार लाख के जेवरात लूट लिए। प्रतापगढ़ के कानूपुर जेठवारा गांव निवासी अजय सोनी पुत्र रामजी सोनी होलागढ़ के बहादुरपुर, तोड़ी का पुरवा समेत आसपास के गांवों में पुराने जेवरात की मरम्मत करता था। लगन के चलते आसपास के लोगों ने उसे सोने चांदी के आभूषण मरम्मत करवाने के लिए दिए थे। सुबह होलागढ़ निवासी उसके मामा तूफानी सोनी ने जेवरात लेकर बुलाया था। बाइक लेकर वह घर से निकला था।

सुबह लगभग 8:30 बजे बहादुरपुर नहर की पुलिया के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। तमंचा सटाकर हाथ से बैग व मोबाइल छीन लिया। अजय बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया। बदमाश मोबाइल कुछ दूरी पर फेंक दिए थे। अपाचे सवार बदमाशों में चालक ने हेलमेट पहना था। दो बदमाशों ने चेहरा रुमाल से ढका था। होलागढ़ प्रभारी अमित कुमार ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी। बिना किसी के बुलाए अजय किसको जेवरात देने आया था। इसकी भी जांच की जा रही है।

Edited By: Pragati Chand