Move to Jagran APP

Prayagraj News: यमुना में कूदकर प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

मामला प्रयागराज के अटल बिहारी वाजपेयी नगर (नैनी) का है। प्रॉपर्टी डीलर ने अचानक देर रात में भाई को फोन कर बोला कि आखिरी बार बात हो रही है अब कभी बात नहीं होगी। इसके बाद वह यमुना में कूच गया। सुबह शव मिला तो परिवार में कोहराम मच गया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 05 Feb 2023 11:42 AM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 11:42 AM (IST)
Prayagraj News: यमुना में कूदकर प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
यमुना में कूदकर प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रयागराज, अटल बिहारी वाजपेयी नगर (नैनी), संसू। 'आखिरी बार बात हो रही है, अब दोबारा बात नहीं होगी' यह कहते हुए 26 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु उर्फ गोली मिश्रा ने नए पुल से यमुना में छलांग लगा दी। हिमांशु ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिवार वाले स्पष्ट रूप से नहीं बता सके। पुलिस खुदकशी के पीछे पारिवारिक कारण मान रही है।

loksabha election banner

यह है पूरा मामला

अतरसुइया क्षेत्र के बलुआघाट निवासी हिमांशु मिश्रा प्रॉपर्टी का काम करता था। रात में उसने बड़े भाई अश्वनी को फोन किया और कहा कि यह मेरी आखिरी बार बात हो रही है। इसके बाद अब कभी बात नहीं करूंगा और फोन काट दिया। घरवाले उसे कॉल करते रहे लेकिन जबाव नहीं मिला। अनहोनी की आशंका पर स्वजन उसे खोजते हुए नए यमुना पुल पर पहुंचे तो वहां स्कूटी और मोबाइल मिला। घरवालों ने पुलिस को खबर दी। सुबह पुलिस ने नदी में गोताखोरों को उतारा तो प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला। इंस्पेक्टर नैनी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह साफ नहीं हो सका है।

संदिग्ध दशा में युवक की गई जान

किदवई नगर अल्लापुर निवासी 48 वर्षीय अमित कुमार की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। अमित पत्नी शालिनी व बेटी के साथ रहते थे। मौत के बाद उसकी बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

तमंचा सटाकर चार लाख के जेवरात लूटे

बहादुरपुर नहर की पुलिया के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने तमंचा सटाकर स्वर्ण व्यवसायी से लगभग चार लाख के जेवरात लूट लिए। प्रतापगढ़ के कानूपुर जेठवारा गांव निवासी अजय सोनी पुत्र रामजी सोनी होलागढ़ के बहादुरपुर, तोड़ी का पुरवा समेत आसपास के गांवों में पुराने जेवरात की मरम्मत करता था। लगन के चलते आसपास के लोगों ने उसे सोने चांदी के आभूषण मरम्मत करवाने के लिए दिए थे। सुबह होलागढ़ निवासी उसके मामा तूफानी सोनी ने जेवरात लेकर बुलाया था। बाइक लेकर वह घर से निकला था।

सुबह लगभग 8:30 बजे बहादुरपुर नहर की पुलिया के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। तमंचा सटाकर हाथ से बैग व मोबाइल छीन लिया। अजय बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया। बदमाश मोबाइल कुछ दूरी पर फेंक दिए थे। अपाचे सवार बदमाशों में चालक ने हेलमेट पहना था। दो बदमाशों ने चेहरा रुमाल से ढका था। होलागढ़ प्रभारी अमित कुमार ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की जल्द शिनाख्त कर ली जाएगी। बिना किसी के बुलाए अजय किसको जेवरात देने आया था। इसकी भी जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.