Prayagraj Violence: मस्जिद के पेश इमाम समेत अन्य 24 लोग गिरफ्तार, 21 को पुलिस ने भेजा जेल
Prayagraj Violence सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि आरोपितों की पहचान सीसीटीवी वीडियो फुटेज व अन्य माध्यम से की जा रही है। यह क्रम जारी है। जांच में जिनके भी नाम प्रकाश में आ रहे हैं उनकी भूमिका की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। Prayagraj Violence प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में शहर में अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली समेत 24 और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 21 बालिग अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया और फिर रिमांड बनवाकर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेज दिया गया। जबकि तीन नाबालिक आरोपितों को खुल्दाबाद स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया। अभियुक्तों में कुछ बिरयानी तो कुछ अन्य सामान की दुकान चलाने वाले भी शामिल हैं।
पार्षद समेत अन्य आरोपितों को तलाश रही पुलिस : बवाल मामले में फरार पार्षद फजल खान सहित कई आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीम अलग-अलग स्थान पर छापेमारी कर रही है। पुुलिस का कहना है कि दबिश दी गई। इस दौरान मो. फैज, मो. वारिस उर्फ नसीम, मो. अली उर्फ कैफ, मो. अजीम, फैजल रजा, वैश खान, मो. अल्तमस, मो. सैफ, आरिफ अली, अबरार हुसैन उर्फ रईस, मो. साजिद, इनायत, हमजा अंसारी, गुलाम गौस, जुबैर, अकरम, फाजिर अली, मो. आसिफ, चांद, अहमद अली सहित अन्य नाबालिग अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों की सीसीटीवी, वीडियो फुटेज आदि से की जा रही पहचान : सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि आरोपितों की पहचान सीसीटीवी, वीडियो फुटेज व अन्य माध्यम से की जा रही है। यह क्रम जारी है। जांच में जिनके भी नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उनकी भूमिका की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
तीन नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया : एसपी सिटी ने बताया कि पेश इमाम सहित 21 को नैनी जेल व तीन नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले शनिवार को 64 अभियुक्तों को नैनी व चार नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।