प्रयागराज, जेएनएन। माफिया के खिलाफ अभियान में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके गिरोह पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शुक्रवार को धूमनगंज के झलवा में अतीक के भाई अशरफ की सात करोड़ रुपये कीमत की 14 बिस्वा से ज्यादा जमीन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली। पुलिस का कहना है कि माफिया अतीक ने अपराध से अर्जित धन से भाई अशरफ के नाम पर यह जमीन खरीदी थी।
चार साल से अतीक बंद है अहमदाबाद जेल में और जारी है पुलिस का एक्शन
झलवा में कुर्की के दौरान ढोल नगाड़ा भी बजाया गया। 14.39 बिस्वा यह जमीन कुर्क करने का आदेश 15 नवंबर को जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया था। अतीक अहमद चार साल से अहमदाबाद जेल में बंद है जबकि अशरफ को गिरफ्तारी के बाद बरेली जेल में रखा गया है। अब तक अतीक अहमद की तकरीबन एक हजार करोड़ की संपत्ति को प्रयागराज पुलिस ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक जब्त किया है।