दीवानगंज, जागरण टीम: प्रेमी की सगाई की सूचना पर एक युवती प्रयागराज से यहां पहुंच गई। उसने युवक के घर पर हंगामा किया। युवक की बहन की सगाई की तैयारी में बाधा आने पर उसने युवती को घर से भगा दिया। युवती ने बाग में जाकर अपनी जान देने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, कंधई के एक गांव का युवक चार साल पहले प्रयागराज में पढ़ाई करने गया था, वहां उसका अल्लापुर मुहल्ले की निवासी एक युवती से प्रेम हो गया। युवती का आरोप है कि दोनों लगभग तीन वर्ष तक एक-दूसरे के साथ रहे। शादी की बात आई तो युवक के स्वजन ने शादी से इनकार कर दिया। शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रयागराज में युवक और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा था।
शादी का समझौता होने पर मिली थी जमानत
प्रयागराज पुलिस ने युवक का चालान कर जेल भेज दिया था। बाद में युवक युवती की शादी का समझौता होने पर युवक की जमानत हुई और अपने गांव चला आया। बुधवार को युवक के बहन की सगाई की तैयारी उसके घर पर चल रही थी तो युवती ने समझा कि प्रेमी युवक की सगाई की तैयारी है, जिससे वह बुधवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे प्रयागराज से युवक के घर पहुंच गई और वहां जमकर बवाल काटा।
इस दौरान प्रेमी युवक और स्वजन समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन युवती पर कोई फर्क नहीं पड़ा, जिससे युवक ने उसे घर से भगा दिया और वह हंगामा करते हुए प्रेमी के घर के सामने स्थित बाग में अपने गर्दन पर ब्लेड से हमला कर घायल कर लिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाने के बाद घायल युवती को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से बहादुर जिला अस्पताल भेजा। एसओ विनीत उपाध्याय ने बताया कि प्रेमी की बहन की सगाई में प्रेमी की सगाई समझ कर युवती ने उसके घर पहुंच कर हंगामा कर रही थी। इस दौरान उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया। घायल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।