Move to Jagran APP

प्रयागराज एक्‍सप्रेस और हमसफर में लगेंगे 83 सीटर थर्ड एसी इकोनॉमी कोच

सात कोच एनसीआर जोन यानी प्रयागराज झांसी व आगरा मंडल को मिलेंगे। जल्द ही एनसीआर इन कोचों को रिसीव करेगा। प्रयागराज मंडल में सबसे पहले प्रयागराज एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस में यह डिब्बे लगाए जाएंगे। आरसीएफ कपूरथला में वर्ष 2021-22 में ऐसे 248 कोच बनाने का लक्ष्य है।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Fri, 04 Jun 2021 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 04 Jun 2021 03:49 PM (IST)
प्रयागराज एक्‍सप्रेस और हमसफर में लगेंगे 83 सीटर थर्ड एसी इकोनॉमी कोच
प्रयागराज मंडल में सबसे पहले प्रयागराज एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस में यह डिब्बे लगाए जाएंगे।

प्रयागराज, [अतुल यादव]।  कोरोना काल के बावजूद रेलवे लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत है। इसी कवायद में तृतीय श्रेणी के 15 वातानुकूलित आधुनिक कोच तैयार किए हैं। इनमें सात कोच उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के तीनों मंडल को मिलेंगे। इन कोचों में सीटें तो ज्यादा है ही, इन्हें आकर्षक रूप से डिजाइन किया गया है। थ्री टियर इकोनॉमी कोच में यात्रा का अनुभव सुखद होगा।

loksabha election banner

तीन माह में तैयार किए गए 15 एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच

रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ), कपूरथला ने महज तीन माह में 15 एसी थ्री टियर इकोनॉमी क्लास कोच तैयार किए हैैं। बीती 31 मई को आरसीएफ महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता ने इन्हें रेलवे बोर्ड को हैंडओवर किया। सबसे अहम बात यह है कि इन नए कोचों में 72 के बजाय 83 बर्थ हैैं।

इनमें सात कोच एनसीआर जोन यानी प्रयागराज, झांसी व आगरा मंडल को मिलेंगे। जल्द ही एनसीआर इन कोचों को रिसीव करेगा। प्रयागराज मंडल में सबसे पहले प्रयागराज एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस में यह डिब्बे लगाए जाएंगे। आरसीएफ कपूरथला में वर्ष 2021-22 में ऐसे 248 कोच बनाने का लक्ष्य है।उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि प्रयागराज मंडल की वीआइपी ट्रेनों में प्राथमिकता के आधार पर थ्री टियर एसी इकोनॉमी क्लास कोच लगाए जाएंगे। धीरे-धीरे सभी यात्री ट्रेनों में इन कोचों को लगाए जाने की तैयारी है।

यह हैं कोच की विशेषताएं

दिव्यांगजनों के लिए विशेष डिजायन वाला शौचालय का दरवाजा

- मोबाइल फोन व मैग्जीन होल्डर्स, फायर सेफ्टी की आधुनिक व्यवस्था

- बर्थ पर पढऩे के लिए रीडिंग लाइट व मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट

- मिडिल व अपर बर्थ पर चढऩे के लिए आरामदायक सीढ़ी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.