Move to Jagran APP

Pratapgarh Panchayat Chunav Result 2021: प्रत्याशी बेचैन, राजनीतिक दिग्गजों की भी उड़ी नींद, सर्वजीतपुर में टकराए हैं मंत्री के करीबी

Pratapgarh Gram Kshetra And Zila Panchayat Chunav Result 2021 प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह का गांव सवर्जीतपुर है। यहां पूर्व प्रधान रमेश सिंह की पत्नी और धनंजय सिंह की पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। यह दोनों ही मंत्री मोती सिंह के परिवार के ही सदस्य हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:00 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 09:20 AM (IST)
Pratapgarh Panchayat Chunav Result 2021: प्रत्याशी बेचैन, राजनीतिक दिग्गजों की भी उड़ी नींद, सर्वजीतपुर में टकराए हैं मंत्री के करीबी
चुनावी नतीजों के लिए केवल उम्मीदवार ही नहीं सत्तादल व विपक्ष के दिग्गज भी बेचैन हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। बड़ी उम्मीदें लेकर आ रहा रविवार का दिन केवल हार-जीत नहीं राजनीतिक रसूख का भी फैसला सुनाएगा। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को जो करना था कर चुके हैं। उम्मीदवारों को जितने नंबर देने थे दे चुके हैं। अब रिजल्ट की बारी है।

loksabha election banner

उम्‍मीदवारों के साथ ये भी हैं बेचैन

चुनावी नतीजों के लिए केवल उम्मीदवार ही नहीं सत्तादल व विपक्ष के दिग्गज भी बेचैन हैं। सवाल उनकी साख का भी है। भाजपा से लेकर कांग्रेस, सपा, अपना दल, आप, बसपा व अन्य दलों के नेता चुनाव में खुलकर सामने आते रहे। प्रचार किया। सभाएं की और कुछ तो गांवों में भी गए। अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। क्योंकि बड़े नेता बनने की पहली क्लास गांवों में चलती है। गंवई सियासत में दाखिला लेने व पास होने वाले लोग ही आगे चलकर राजनीति में नाम कमाते हैं। यही कारण रहा कि अपने समर्थकों की फौज तैयार करने के लिए नेता निकले। होडिँग, बैनर, पर्चा में भी वह दिखे। दिग्गजों ने उम्मीदवारों की हर तरह से मदद की। उनके लिए अपील जारी की। उपहार तक बांटे।

आकाओं की फंसी है साख

ऐसे में समझा जा सकता है कि भले ही पंचायत चुनाव गांवों का है, पर इसमें किस तरह आकाओं की साख फंसी है। जिसके जितने पंचायत प्रतिनिधि जीत जाएंगे, वह उतना पकड़ वाला व मजबूत नेता माना जाएगा। इस परिणाम को आने वाले दिनों में होने वाले विधान सभा चुनाव से भी आंका जा रहा है। यहां के कई राजनेता पंचायतों से निकलकर ऊंचाई तक पहुंचे हैँ। सवर्जीतपुर पहले निर्विरोध करा लेते थे।

संग्रामगढ़ में बजता है प्रमोद का डंका

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी की माता इंद्राणी देवी आजीवन ग्राम प्रधान रहीं। उनके निधन के बाद भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का समर्थन पाने वाला ही प्रधानी का चुनाव जीतता रहा है। इस बार इनका समर्थन क्या गुल खिलाता है, देखना होगा।

सर्वजीतपुर में टकराए मंत्री के रिश्तेदार

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह का गांव सवर्जीतपुर पट्टी ब्लाक में आता है। यहां मंत्री मोती सिंह का प्रभाव ही काम आता है। इस बार ग्राम प्रधान का चुनाव बड़ा ही रोचक है। इस बार यह गांव सामान्य महिला सीट है। चुनाव मैदान में पूर्व प्रधान रमेश सिंह की पत्नी और धनंजय सिंह की पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। यह दोनों ही मंत्री मोती सिंह के परिवार के ही सदस्य हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.