Move to Jagran APP

दौड़ में प्रगति और लंबी कूद में निधि रहीं अव्वल

महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दौड़ में प्रगति जबकि लंबी कूद में निधि ने विजयश्री हासिल की।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 08:50 PM (IST)Updated: Sat, 02 Feb 2019 07:25 AM (IST)
दौड़ में प्रगति और लंबी कूद में निधि रहीं अव्वल
दौड़ में प्रगति और लंबी कूद में निधि रहीं अव्वल

प्रयागराज : सैदाबाद कस्बा स्थित पं. दीनदयाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में 17वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में प्रगति मिश्र प्रथम, प्रिया मिश्रा द्वितीय, निधि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लंबीकूद में निधि प्रथम, स्नेहा द्वितीय, शिल्पी तृतीय और ऊंचीकूद में आरजू सिंह प्रथम, स्नेहा तृतीय व शिंपी तृतीय स्थान पर रही।

loksabha election banner

खेल से चित्‍त एकाग्र होता है : डॉ. सुनंदा

धनूपुर स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सुनंदा चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास ही नहीं होता, बल्कि मन, चित्त एकाग्र करने का यह अनूठा संगम है। प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने कहा चाहे खेल हो या जीवन का कोई अहम फैसला लगन से करें तो सफलता जरूर मिलती है। अंत में क्रीड़ा प्रभारी डा. रामभूषण मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉ. सीमा जैन, डॉ. अवधेश कुमार झा, डॉ. कंचन लता, डॉ. श्यामजी सोनकर, विद्याधर पांडेय, डॉ. वृजेश मिश्रा, डॉ.आरपी सिंह, डॉ. निहारिका, डॉ. प्रज्ञा आदि रहीं।

हरिसेनगंज ने जीता तैमूर कप

मऊआइमा के करम्हा गांव स्थित इनारी मैदान में तैमूर कप क्रिकेट टूर्नामेंट  का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरिसेनगंज ने खोजापुर को हराकर कप पर कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिसेनगंज ने निर्धारित 16 ओवरों में 150 रन बनाए। जवाब में खोजापुर की टीम 85 रन पर आलआउट हो गई। रोहित को  हरफनमौला प्रदर्शन 40 रन और दो विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज हरिसेनगंज टीम के मनोज पटेल को मिला। मुख्य अतिथि सामाजिक इंसाफ मोर्चा के अध्यक्ष साजिद अली ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवर पर आयोजक राकिब अली, अब्दुल कय्यूम, दिलशाद अहमद कल्लू, मो आमीन, खलील, परवेज, अशरफ, किस्मत, आदिल,शोएब, शहनशाह तथा सोनू आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.