प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में कल की आंधी, बारिश का आज भी असर है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। कई जगह तार गिरे थे बिजली उपकरण भी जले थे। बिजली कर्मचारी मरम्मत करने में जुटे रहे। कई इलाकों में तो बिजली व्यवस्था बहाल हो गई जबकि कई जगह प्रभावित है।
बिजली कर्मी हलकान : शुक्रवार की शाम को अचानक बादल घने हो गए। फिर तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी। आसमानी बिजली भी गिरी। आंधी-बारिश ने जनपद के कई इलाकों की बत्ती गुल कर दी। कहीं तार गिरा तो कहीं बिजली उपकरण जल गए। कर्मचारी गड़बड़ी दूर करने के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे।
इन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही : वर्षा के दौरान शहर के तेलियरगंज, सलोरी, गोविंदपुर, राजरूपपुर, कालिंदीपुरम, करेली, मुट्ठीगंज, कीडगंज, अल्लापुर, दारागंज, मीरापुर, ककरहा घाट, बलुआघाट आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। राजरूपपुर के सूरी रोड पर तार गिरा तो अन्य स्थानों पर जंपर और फ्यूज उड़ गया। वर्षा थमने के बाद कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए निकले। हालांकि, रात नौ बजे तक उक्त मोहल्लों में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए कर्मचारी लगे रहे।
तारों पर गिरी पेड़ों की डाल : इसी प्रकार कटरा और कालिंदीपुरम में दिन में करीब 12 बजे तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हुई, जो करीब तीन घंटे बाद बहाल हुई। वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ की डाल तारों पर गिर गए थे। कुछ इलाकों में बिजली आ गई लेकिन कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति दुरुस्त करने में कर्मचारी लगे हैं।
20 घंटे बाद बहाल हुई गौसनगर की बिजली : करेली के मिल्लत कालोनी के पास केबल जलने से सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई थी। अधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। करीब 20 घंटे तक बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा।