Move to Jagran APP

40 हजार जवानों से नहीं संभल रहे मुट्ठी भर बदमाश

चोरी, लूट, डकैती और हत्‍या की घटनाएं अपराधी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराध पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 07:49 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 06:40 AM (IST)
40 हजार जवानों से नहीं संभल रहे मुट्ठी भर बदमाश
40 हजार जवानों से नहीं संभल रहे मुट्ठी भर बदमाश

प्रयागराज : जिले में इस वक्त 40 हजार से अधिक वर्दीधारी जवान मौजूद हैं। जिले की साठ लाख आबादी से तुलना करें तो प्रत्येक डेढ़ सौ लोगों पर एक वर्दीधारी जवान हैं। जल-थल-नभ हर तरफ से आतंकी खतरे से भी निपटने के लंबे चौड़े दावे किए जा रहे हैं। हाईटेक इंतजाम हैं, फिर भी मुठ्ठी भर बदमाश पुलिस की नाक में दम कर रखा है। हत्या, डकैती, लूट, व चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

loksabha election banner

...आखिर क्या संदेश लेकर वापस जाएंगे कुंभ यात्री

केंद्र और राज्य सरकार पूरे विश्व में कुंभ की ब्रांडिंग कर रही है। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आ रहे हैं। छह हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों को यहां आना है। ऐसे में जब वे यहां हो रही घटनाओं को देखेंगे तो क्या संदेश लेकर वापस लौटेंगे। यह चिंता आम आदमी के जेहन में है। इतने भारी भरकम इंतजाम के बावजूद अगर पुलिस चंद बदमाशों का मुकाबला नहीं कर पा रही है, सारे खुफिया और हाइटेक इंतजाम नाकारा साबित हो रहे हैं तो यह अफसरों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

खुफिया एजेंसियां भी फेल 

सरायइनायत थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद डकैती हुई। उसने सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका को फेल कर दिया। इस घटना में बंजारों का हाथ होने की बात सामने आ रही है। बंजारे गांव के किनारे डेरा जमाकर कई दिनों तक रुके थे और वारदात के बाद गायब हो गए। जबकि खुफिया एजेंसी चप्पे चप्पे पर निगरानी का दावा कर रही हैं।

नाकाम है आइ ट्रिपल सी के कैमरे

मेला क्षेत्र में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइ ट्रिपल सी) के तहत करोड़ों रुपये के सीसीटीवी शहर में लगे हैं, चालू नहीं हैं। शिवकुटी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या जिस जगह की गई थी, उससे पुलिस को कोई मदद नहीं मिली।

24 दिसंबर से अब तक हुई प्रमुख घटनाएं

- सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में वृद्धा की हत्या और डकैती।

- शिवकुटी में इविवि के कुलपति के निजी सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या।

- फाफामऊ और कर्नलगंज में सरेराह दो युवकों को मारी गोली। अभियुक्त फरार।

- सिविल लाइंस में दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, आरोपित फरार।

- लोक सेवा आयोग चौराहे के पास युवती और दुकानदार को लबे सड़क पर मारी गोली।

- सिविल लाइंस में सात साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म, अभियुक्त फरार।

- नैनी से 11वीं के छात्र का अपहरण के बाद गोली मारकर की गई हत्या।

- धूमनगंज और करेली में एक ही रात तीन मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी।

जिले में मौजूद कुल फोर्स (आंकड़े लगभग में)

- 22000 करीब कुंभ मेले में, अधिकारी और पैरामिलिट्री, पीएसी, होमगार्ड जवान शामिल।

- 10500 करीब फोर्स जिला और बाहर से जिले के लिए आई फोर्स।

- 9000 जीआरपी और आरपीएफ के जवान।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.