Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में जेटी पर करेंगे पूजा, चार फीट पानी में करेंगे स्नान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ढाई घंटे के आध्यात्मिक दौरे पर कुंभनगरी में होंगे। वह दुनिया के सबसे बड़े जन समागम के सकुशल संपन्न होने पर मां गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता जताएंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 24 Feb 2019 09:22 AM (IST)Updated: Sun, 24 Feb 2019 09:22 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में जेटी पर करेंगे पूजा, चार फीट पानी में करेंगे स्नान
पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज में जेटी पर करेंगे पूजा, चार फीट पानी में करेंगे स्नान

प्रयागराज, जेएनएन। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम प्रयागराज कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्नान करने के साथ आज पूजा-अर्चना करेंगे। श्रीअखाड़ों के पदाधिकारियों व बड़े संतों के साथ पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर संगम पर सनातन धर्म की ध्वजा को और चटख करेंगे। उनके दौरे को संगम तट रेड कार्पेट में इतराता नजर आ रहा है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ढाई घंटे के आध्यात्मिक दौरे पर कुंभनगरी में होंगे। वह यहां दुनिया के सबसे बड़े जन समागम के सकुशल संपन्न होने पर मां गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता जताएंगे। पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर देश के कल्याण की कामना करेंगे। संगम तट से ही दुनिया भर को स्वच्छता के साथ समरसता का संदेश भी देंगे। उनका यह प्रवास देशवासियों को आध्यात्मिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संदेश भी देगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रदेशों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के संगम में डुबकी लगाने के बाद अब प्रधानमंत्री भी मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सहयोगियों के साथ कुंभनगरी आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कुंभ का औपचारिक शुभारंभ गत 16 दिसंबर को किया था। संगम पर पूजा की थी और अक्षयवट को दर्शन के लिए खोलने की घोषणा की थी।

कुंभ के दौरान पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने वाले वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। आजाद भारत में इससे पहले वर्ष 1954 के कुंभ में प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाई थी। वायुसेना के विशेष विमान से आज बमरौली में उतरने के बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 2:30 बजे तीन हेलीकॉप्टर के बेड़े के साथ कुंभ मेला के अरैल क्षेत्र के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। कार से नए यमुना पुल, परेड होते हुए संगम नोज आएंगे।

त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद तीर्थराज का अभिषेक भी करेंगे। संगम स्नान-दान के बाद प्रधानमंत्री गंगा पंडाल जाएंगे और छह स्वच्छता कर्मियों, छह पुलिस कर्मियों, दो स्वच्छाग्रहियों व दो नाविकों को सम्मानित करेंगे। स्वच्छता कर्मियों को बीमे का तोहफा भी देंगे।

पीएम मोदी यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। हेलीकॉप्टर से 4:45 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट रवाना होंगे। शाम 5:10 बजे उनके दिल्ली के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम है।

संगम नोज पर रैंप

संगम नोज पर रैंप के साथ ही पंडाल और सेफ रूम बनाया गया है। शाही स्नान घाट पर पानी घुटने के नीचे तक ही था, इसलिए सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने कल ही पोकलैंड और जेसीबी लगाकर गहराई बढ़ाई। अब वहां लगभग चार फीट पानी हो गया है। यहां पूर्व में तीन बैरिकेडिंग के अलावा 50 मीटर दूरी पर एक और बैरिकेडिंग बनाई गई है। प्रधानमंत्री संगम नोज पर सबसे पहले चेंजिंग रूम में जाएंगे। वहां कपड़े बदलेंगे और फिर स्नान करेंगे। उनके लिए विशेष चेजिंग रूम बनाया गया है। संगम नोज पर पुआल बदल दिया गया है, और उसके ऊपर रेड कारपेट बिछा दिया गया है। पूरे संगम नोज की आकर्षक सजावट की गई है। फूलों की साज सज्जा देखते ही बनी। सेल्फी के लिए भी प्वाइंट बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री कुंभ टीम के साथ फोटोग्राफी कराएंगे। वह कुंभनगरी में जिन रास्तों से गुजरेंगे, उसे भी दुरुस्त कराया गया है। संगम नोज तक सड़क जर्कलेस बना दी गई है। साथ ही पांटून पुलों के साथ ही चकर्ड सड़कों को दुरुस्त कराया गया। साफ-सफाई के लिए 2000 स्वच्छता कर्मियों को संगम के सरकुलेटिंग एरिया में तैनात किया गया है।

गंगा पंडाल में भी तैयारी पूरी

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर गंगा पंडाल में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले इस पंडाल को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है। एक बड़ा और एक छोटा मंच बनाया गया है। बड़े मंच पर पीएम मोदी तथा अन्य विशिष्ट लोग बैठेंगे छोटे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मंच के सामने वीआइपी लाउंज में सोफा सेट रखा गया है। उसके पीछे कुर्सियां रखी गईं हैं। प्रधानमंत्री यहां सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित करेंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.