High Court: घर से उठाकर गांजा तस्करी में फंसाने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश

हाई कोर्ट ने कहा कि घर से रात में पकड़कर फर्जी केस में फंसाया फिर संदेहों से भरी गांजा जब्ती की अभियोजन कहानी तैयार कर अवैध गिरफ्तारी कर ली। अपर महाधिवक्ता ने भी पुलिस कार्यवाही ड्रा बैक व लूपहोल स्वीकार किया है। याची जमानत पर रिहा होने का हकदार है