संगम नगरी से हरिद्वार और देहरादून जाना होगा आसान, अब प्रतिदिन चलेगी लिंक एक्सप्रेस
दो कुंभ नगरियों के बीच जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रतिदिन ट्रेन चलने लगेगी। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 14113/14114 लिंक एक्सप्रेस को देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए सूबेदारगंज में दो पिट लाइन बनकर तैयार हो चुकी है।
अमरीश मनीष शुक्ल, प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज से कुंभ नगरी हरिद्वार का सफर अब आसान होगा। दो कुंभ नगरियों के बीच जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रतिदिन ट्रेन चलने लगेगी। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 14113/14114 लिंक एक्सप्रेस को देहरादून रेलवे स्टेशन के बीच प्रतिदिन चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए सूबेदारगंज में दो पिट लाइन बनकर तैयार हो चुकी है।
कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद से प्रयागराज और हाई कोर्ट पहुंचना होगा आसान
अभी तक यह सप्ताह में तीन दिन ही चलती थी। दैनिक ट्रेन के संचालन से प्रयागराज समेत कानपुर, टूंडला, अलीगढ़, मुरादाबाद जैसे शहरों के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बड़ी संख्या में मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि इलाहाबाद हाई कोर्ट आने वाले यात्रियों को आवागमन सहज हो जाएगा।
जानिए क्या है टाइमिंग
14114 लिंक एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 1.25 बजे चलेगी, शाम 6.45 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी, रात 10.25 बजे अलीगढ़, रात 12.08 बजे टुंडला, भोर में 3.05 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह छह बजे सूबेदारगंज प्रयागराज पहुंच जाएगी। 14113 सूबेदारगंज से रात नौ बजे रवाना होगी, रात सवा 11 बजे कानपुर सेंट्रल, रात पौने एक बजे इटावा, रात 2.08 बजे टुंडला, भोर में 3.20 बजे अलीगढ़, सुबह 6.50 बजे मुरादाबाद, सुबह 10.50 बजे हरिद्वार और दोपहर 1.15 बजे देहरादून पहुंचेगी।
सूबेदारगंज स्टेशन पर पिट लाइन बनकर तैयार
सूबेदारगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के साथ उनकी साफ-सफाई व धुलाई के लिए अब प्रयागराज जंक्शन की वाशिंग पिट लाइन में नहीं भेजना पड़ेगा। सूबेदारगंज स्टेशन पर 2 पिट लाइन 35 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हो गई हैं। इसमें 26 डिब्बे का रैक खड़ा हो सकेगा और धुलाई व सफाई होगी। यहां दोनों लाइनों पर दो ट्रेनों के रैक खड़े होंगे। पिट लाइन में से पहला वाशिंग पिट लाइन डेमो व मेमो ट्रेनों के रैक का होगा, जबकि दूसरा वाशिंग पिट लाइन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का रैक का होगा। वाशिंग पिट लाइन बनने से सूबेदारगंज स्टेशन पर अब कर्मचारियों की संख्या में इजाफा होगा और प्रयागराज जंक्शन की कई ट्रेनों को संचालन के लिए यहां शिफ्ट किया जाएगा। छिवकी की तरह ही सूबेदारगंज स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ेगी और कई ट्रेनें अब सीधे यहीं से संचालित होंगी।
सीपीआरओ का है कहना
सूबेदारगंज में पेट लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। जुलाई से लिंक एक्सप्रेस के दैनिक रूप से चलाने की योजना है। दो कुंभ नगरी को जोड़ने वाली इस ट्रेन को दैनिक चलाए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प बनेगी। कुछ अन्य ट्रेनें भी यहां शिफ्ट होंगी। ट्रेनों की समयपालनता बढेगी।
-डा. शिवम शर्मा, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे