अब बारिश हुई तो नष्ट हो सकती है सरसों, मटर और आलू की फसल, चिंतित हैं किसान

पिछले दिनों बारिश से सरसों आलू मटर चना की हजारों हेक्टेयर फसल प्रभावित हो गई थी। जिस तरह से मौसम बदला है उससे बारिश के साथ ओला गिरने के आसार बढ़ गए हैं। इसी तरह से मौसम रहेगा तो सरसों में माहू कीट का खतरा तेजी से बढ़ जाएगा