Move to Jagran APP

प्रतापगढ़ में उप चुनाव : नौ प्रधानों के साथ ही एक बीडीसी चुने गए Prayagraj News

पुलिस की निगरानी में प्रतापगढ़ में रिक्‍त सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना बुधवार को चुस्‍त सुरक्षा के बीच संपन्‍न हुई। नौ प्रधान और एक बीडीसी पद के लिए चुने गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 08:07 PM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:07 PM (IST)
प्रतापगढ़ में उप चुनाव : नौ प्रधानों के साथ ही एक बीडीसी चुने गए Prayagraj News
प्रतापगढ़ में उप चुनाव : नौ प्रधानों के साथ ही एक बीडीसी चुने गए Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जिले में हुए पंचायत उपचुनाव की मतगणना बुधवार को हुई। मतगणना के बाद निर्णय आया। इसमें नौ प्रधान व एक बीडीसी सदस्य सहित ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए। सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र दिया गया।

prime article banner

ददौरा में पूर्व प्रधान की बहू को मिली जीत

बाबागंज ब्लाक के सलेमपुर ददौरा गांव में पूर्व प्रधान की बहू लालती देवी को जीत हासिल हुई। उनको 303 मत मिले। रनर रहे रवि कुमार को 285 मत मिले। लालगंज ब्लाक के खजुरी ग्राम पंचायत उपचुनाव में बृजेंद्र प्रकाश पांडेय ने ज्ञान प्रकाश पांडेय को 97 मतों से पराजित किया। बृजेंद्र को 402 मत व ज्ञान प्रकाश को 305 मत मिले। सलेम भदारी से बीडीसी के उपचुनाव में गुलाब चंद्र वर्मा 457 मत पाकर विजयी हुए। पराजित प्रत्याशी कन्या कुमारी पत्नी नकछेद वर्मा को 159 मत मिले। ब्लाक सांगीपुर के उमरार ग्राम पंचायत के प्रधान रहे शीतलादीन रजक के निधन के बाद चुनाव में उनकी बहू बहू सुषमा रजक पत्नी राम अभिलाष रजक 150 मतों से जीतीं। सुषमा को 491 मत व रनर रती पाल को 341 मत मिले।

सास की खाली हुई सीट पर बहू का कब्‍जा 

इसी प्रकार बाबा बेलखर नाथ धाम ब्लाक के परमीपट्टी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान रही पियारी सिंह के निधन के बाद रिक्त चल रहे ग्राम प्रधान पद पर चुनाव में उनकी बहू मनोरमा सिंह पत्नी विजय शंकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजू सिंह पत्नी अशोक को मतगणना में मामूली मतों के अंतर से हराया। आसपुर देवसरा क्षेत्र के रामपुर बावरिया में प्रधान पद पर सुनीता देवी पत्‍नी ओमप्रकाश 192 वोट पाकर जीत गई। प्रतिद्वंदी सरिता देवी को 82 वोटों से पराजित किया। ग्राम पंचायत उमापुर में प्रधान पद पर रामरति पत्नी बिसाती 428 वोट हासिल कर जीत गई।

मतगणना के दौरान चुस्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था

संडवा चंद्रिका ब्लाक के गोबरी ग्राम सभा के प्रधानी के उपचुनाव में प्रिया सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी माया सिंह को हराकर जीत दर्ज की। ग्राम सभा में उदय राज सिंह के देहांत के बाद प्रधान की सीट खाली हुई थी। बीडीओ आकांक्षा सिंह, आरो विनोद कुमार श्रीवास्तव, एआरो जगदीश सिंह, एडीओ पंचायत दयाराम सरोज की मौजूदगी में मतगणना हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.