Move to Jagran APP

डबल मर्डर में जीडी के बाहर नई आहट

घर के बरामदे में अलग-अलग चारपाई पर सास गोमती देवी एवं बहू सोना की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह की तलाश में पुलिस जुटी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल पर मिले क्लू अहम कड़ी हो सकेंगे मामले का राजफाश करने में।

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Jul 2018 05:36 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jul 2018 05:36 PM (IST)
डबल मर्डर में जीडी के बाहर नई आहट
डबल मर्डर में जीडी के बाहर नई आहट

दोहरा हत्याकांड :

loksabha election banner

जासं, इलाहाबाद : चारपाई पर मिली सास गोमती देवी व बहू सोना की लथपथ लाश के मामले में थरवई पुलिस ने चंद्रकेश की तहरीर पर लूट की खातिर हत्या किए जाने का मुकदमा जीडी में दर्ज कर लिया। लेकिन जांच पड़ताल के दौरान मौके से मिले क्लू के आधार पर पुलिस कुछ और बिंदुओं पर जांच कर रही है। बहू सोना देवी के कुछ कपड़े फटे मिलने से आशंका जताई गई कि कहीं उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश तो नहीं हुई। ऐसे में विरोध पर बहू के साथ ही सास की भी हत्या कर दी गई, हालांकि अब तक की तफ्तीश में जमीन का विवाद भी सामने नहीं आया है। अलबत्ता दो साल पहले चंद्रकेश से रास्ते में कुछ बदमाशों द्वारा लूटपाट किए जाने की बात सामने आई है।

चंद्रकेश मूलरूप से बहमलपुर गांव का निवासी है। तीन दिन पहले उसकी पत्नी और मां की घर के बरामदे में सोते समय हत्या कर दी गई। वारदात के समय चंद्रकेश प्राइवेट ड्यूटी करने गया था। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस पुरानी रंजिश, भूमि विवाद, आशनाई समेत कई बिंदु पर विवेचना कर रही है। छानबीन में यह भी पता चला है कि आसपास कई निर्माण कार्य भी चल रहा है। वहां दिन के अलावा रात में भी कुछ लोग काम करते हैं। इसके अलावा थरवई थाना क्षेत्र का बहमलपुर, टिकरी, हार्टमनगंज समेत कुछ इलाकों में स्मैकियों, चोरों की आवाजाही भी रहती है। चंद्रकेश का मकान मुख्य सड़क से सटा हुआ था। लिहाजा पुलिस आसपास के लोगों से इस बारे में जानकारी जुटा रही है। घर में ज्यादा नकदी या जेवरात नहीं थे। करीब दो लाख रुपये के ही गहने गायब हुए हैं, इस नजर से लूट का बिंदु भी बहुत मजबूत नहीं लग रहा। फिलहाल हत्याकांड के सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है।

......

तो बच्चों का भी कत्ल कर देते बदमाश

वारदात के वक्त चंद्रकेश के पांचों बच्चे अपने दादा रामभजन के घर पर थे। वहां लाइट होने के कारण बच्चे पढ़ाई करते थे। बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अगर बच्चे अपने ही घर पर रहते तो उनका भी कत्ल हो सकता था।

चंद्रकेश के बड़े भाई रामभजन गांव के दूसरे मुहल्ले में रहते हैं। उनके सभी बच्चों के शादी हो चुकी है। कहा तो यह भी जा रहा है कि रामभजन कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं, इस कारण वह चंद्रकेश की बेटियां माधुरी (15), फोटो(12), गोरे (10), पुत्तू(7) और बेटा कुलदीप (11) को अपने पास बुला लिए थे। इसके चलते बच्चों का जीवन बच गया। इधर, हत्याकांड के बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने इलाके में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए आठ संदिग्ध युवकों को उठा लिया। सभी से पूछताछ की जा रही है। एसपी गंगापार सुनील सिंह ने बताया कि वारदात में घुमंतू प्रजाति के बदमाशों का भी हाथ हो सकता है। ऐसे में सभी तरह के संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर दबिश दी जा रही है।

......

पड़ोसियों को नहीं लगी भनक

हैरानी की बात यह है कि सास और बहू की नृशंस हत्या कर दी गई, लेकिन पड़ोसियों की इसकी भनक तक नहीं लग सकी। उन्हें न तो चीख सुनाई थी और न ही किसी तरह की हलचल। जबकि चंद्रकेश का जहां मकान है, वहां बस्ती है। आसपास के लोग भी अपने घरों के बरामदे में सोते हैं। पुलिस ऐसे लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ करेगी।

.....

सिर, गर्दन और सीने में चोट -

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला है कि गोमती और सोना देवी के सिर, गर्दन और सीने पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। हालांकि सोना के साथ किसी अन्य तरह की घटना नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह तथ्य भी सामने आया है कि दोनों के सिर पर किसी वजनदार हथियार से भी वार किया गया है।

---------------

हार्टमनगंज में दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

कुछ साल पहले हरिरामपुर से सटे हुए हार्टमनगंज स्थित मिशनरी अस्पताल में एक महिला कर्मी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य पर हमला करके घायल कर दिया गया था। इस सनसनीखेज घटना का पुलिस ने कुछ दिनों बाद पर्दाफाश किया था तो आसपास के ही कुछ युवक पकड़े गए थे। सास-बहू की हत्या के बाद जब मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वॉयड टीम भी घटना स्थल से उसी मिशनरी अस्पताल के पीछे तक गया। ऐसे में पुलिस आसपास के कुछ लोगों को भी संदेह के दायरे में रख रही है।

.......

सात माह में 80 से अधिक हत्या के मुकदमे -

जिले में पिछले सात माह में 80 से अधिक हत्या के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसमें दोहरा और तिहरा हत्याकांड भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले थरवई थाना क्षेत्र में ही दंपती की नृशंस हत्या की गई थी, जबकि शंकरगढ़ में बेटे ने ही पत्‍‌नी व मां को मौत के घाट उतार दिए। पुलिस रिकार्ड पर नजर डालें तो जनवरी से लेकर अब तक हुई हत्या में रिश्ते और भूमि संबंधी विवाद अहम कारण रहे। लगातार बढ़ती घटनाओं से लोगों में भय का माहौल व्याप्त होने लगा है।

......

वर्जन-

लूट के लिए हत्या की गई या कुछ और कारण है। सभी पहलुओं पर बारीकी से विवेचना कराई जा रही है। जल्द ही कत्ल का असली कारण और कातिलों का पता लगा लिया जाएगा।

- रमित शर्मा, आइजी रेंज

---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.