Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में नैनी, झूंसी, फाफामऊ का Circle Rate 20-25 प्रतिशत बढ़ेगा, शहर के मोहल्‍लों में भी बढ़ेगा

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 08:00 AM (IST)

    प्रयागराज में नैनी झूंसी और फाफामऊ में 20 से 25 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ेगा। वहीं शहर के सिविल लाइंस जार्ज टाउन अशोक नगर मम्फोर्डगंज कर्नलगंज कटरा तेलियरगंज प्रीतम नगर में सर्किल रेट में 10 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

    Hero Image
    प्रयागराज शहर के कुछ इलाकों के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ेगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज शहर के आसपास के क्षेत्रों का सर्किल रेट 20 से 25 प्रतिशत बढ़ेगा। इनमें नैनी, झूंसी और फाफामऊ इलाका है। इसके साथ ही शहर के भी कुछ मोहल्‍लों में 10 से 12 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सहमति दे दी है। अगले हफ्ते इसके लिए आपत्ति ली जाएगी, जिसके निस्तारण के बाद नया सर्किल रेट लागू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में पांच प्रतिशत बढ़ा था सर्किल रेट : वर्ष 2019 में सर्किल रेट लगभग पांच प्रतिशत बढ़ाया गया था। तब शहर के साथ गांवों, कस्बों में सर्किल रेट बढ़ा था। तीन वर्ष बाद डीएम ने सर्किल रेट बढ़ाने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी गठित किया। कमेटी में एडीएम नजूल, एआइजी स्टांप, क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र औद्योगिक विकास निगम, सभी एसडीएम व सभी उप निबंधकों को भी शामिल किया गया। कमेटी की हुई पहली बैठक में सर्वे व मूल्यांकन की रिपोर्ट डीएम के समक्ष रखी गई। नैनी, झूंसी, फाफामऊ, धूमनगंज, झलवा क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को डीएम ने हरी झंडी दे दी।

    प्रयागराज शहर के इन मोहल्‍लों में बढ़ेगा सर्किल रेट : प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस, जार्ज टाउन, अशोक नगर, मम्फोर्डगंज, कर्नलगंज, कटरा, तेलियरगंज, प्रीतम नगर में सर्किल रेट में 10 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कीडगंज, मुट्ठीगंज, चौक, खुल्दाबाद, बैरहना, दारागंज, करेली आदि क्षेत्रों 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। सोरांव, फूलपुर, करछना और कोरांव में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

    क्‍यों बढ़ा सर्किल रेट : बताते हैैं कि शहर के आसपास विस्तार वाले क्षेत्रों में जमीन की खरीद-फरोख्त ज्यादा होने पर यहां का सर्किल रेट ज्यादा बढ़ाया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह का कहना है कि सोमवार और मंगलवार से आपत्तियां ली जाएंगी, जिनका निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद नया सर्किल रेट लागू होगा।