Move to Jagran APP

चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे 36 उडऩदस्ते और निगरानी टीम

उडऩदस्तों और निगरानी टीमों के वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। टीमों द्वारा वाहनों की जांच के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के निर्देश भी दिए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 10 Apr 2019 06:06 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 06:06 PM (IST)
चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे 36 उडऩदस्ते और निगरानी टीम
चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगे 36 उडऩदस्ते और निगरानी टीम

प्रयागराज : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में 36 उडऩदस्ते गठित किए गए हैं। ये उडऩदस्ते चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों के वाहनों में जीपीएस भी लगाया जा रहा है, जिससे उडऩदस्तों के सभी वाहनों पर कार्यालय से नजर रखी जा सकेगी।

loksabha election banner

हर टीम में एक नामित मजिस्ट्रेट भी होगा

जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गठित उडऩदस्तों एवं अन्य निगरानी टीमों में छह से सात सदस्य रखे गए हैं। हर टीम में एक नामित मजिस्टे्रट होगा। ये टीमें अपने विधानसभा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करेंगी। छापेमारी भी कर सकती हैं। जांच के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी।

फाफामऊ विस क्षेत्र में तीन टीमें

फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में अपर जिला सहकारी अधिकारी अरुण कुमार, सहायक विकास अधिकारी आलोक कटियार और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता श्रीशंकर द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीमें लगाई गई हैं। इसी तरह सोरांव विधानसभा क्षेत्र में एडीओ कौडि़हार प्रदीप कुमार, एडीओ बहादुरपुर निखिल मोहन, एडीओ होलागढ़ विमल कुमार यादव तथा फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में एडीओ सोरांव हिमांशु सोनकर, एडीओ हंडिया रामजी मिश्र व अवर अभियंता लोनिवि सुधीर कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमें लगाई गई हैं।

इलाहाबाद पश्चिम

इलाहाबाद पश्चिम में एडीओ कौडि़हार गनवीर सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी तरुण कुमार सिंह, एडीओ कौडि़हार हरिओम गुप्ता, एडीओ बहादुरपुर मनमोहन पांडेय, अवर अभियंता आरईएस लालता प्रसाद, एडीओ करछना रमाशंकर सिंह शामिल हैं। मेजा में एडीओ करछना मनीष सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी संजय पांडेय, अवर अभियंता सुरेश चंद्रा मुस्तैद हैं। करछना विधानसभा क्षेत्र में एडीओ मांडा लल्लन प्रसाद, एडीओ कोरांव आलोक त्रिपाठी शामिल हैं।

इलाहाबाद दक्षिणी

एडीओ शंकरगढ़ धीरेंद्र त्रिपाठी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी विवेक मिश्र, अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेश श्रीवास्तव हैं। बारा में एडीओ मेजा विष्णु प्रभाकरन मिश्र, अवर अभियंता प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव हैं। कोरांव में अवर अभियंता मनोज कुमार, अवर अभियंता रामकृष्णा यादव, एडीओ करछना विजय शंकर यादव शामिल हैं। प्रतापपुर में एडीओ बहरिया प्रमोद सिंह, एडीओ सोरांव शेख कुतुबउद्दीन, एडीओ हंडिया संजय यादव तथा हंडिया में एडीओ बहादुरपुर धारा सिंह, एडीओ मऊआइमा सुनील सिंह व एडीओ फूलपुर संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में उडऩदस्ता टीमें जांच कर रही हैं।

आवश्यक बातें

-50 हजार से ज्यादा हो तो बरतें सावधानी

-धनराशि से संबंधित प्रपत्र अवश्य रखें

-बैंक या एटीएम से निकाले हैं तो उसका विवरण रखें

-धनराशि जहां ले जा रहे हैं या जहां उपयोग करने वाले हैं उससे संबंधित साक्ष्य अवश्य रखें

-यदि 50 हजार से ज्यादा रुपये पास में है और वाहन में किसी राजनैतिक दल का प्रतीक चिह्न या कोई भी प्रचार सामग्री होगी तो धनराशि जब्त हो जाएगी।

-मूल्यवान आभूषण हो तो उसका बिल भी अवश्य रखें।

-ट्रांजेक्शन करें तो ट्रांसफर बाउचर आदि अवश्य रखें

-किन्हीं परिस्थितियों में धनराशि जब्त हो जाती है और निर्वाचन अपराधों से वह ताल्लुकात नहीं रखती तो उसकी जांच के लिए जिला स्तर पर अपीलीय कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें सीडीओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी हैं, के सामने साक्ष्य देकर रुपये वापस ले सकते हैं।

-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी यदि अपना पैसा स्थानांतरित करते हैं तो अपने ट्रेजरार के हस्ताक्षर से प्राधिकर पत्र दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.