Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack : राजकीय सम्‍मान के साथ हमेशा के लिए विदा हुए शहीद महेश कुमार

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव राजकीय सम्‍मान के साथ लाया गया। हजारों आंखें नमों के बीच उनका अंतिम संस्‍कार हुआ।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 12:31 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 04:33 PM (IST)
Pulwama Terror Attack : राजकीय सम्‍मान के साथ हमेशा के लिए विदा हुए शहीद महेश कुमार
Pulwama Terror Attack : राजकीय सम्‍मान के साथ हमेशा के लिए विदा हुए शहीद महेश कुमार

प्रयागराज : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार हुए फिदाईन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार अमर हो गए। दोपहर बाद मेजा के चौकथा घाट पर राजकीय सम्‍मान के साथ उन्‍हें अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि पिता राजकुमार ने दी। इस दौरान हजारों की संख्‍या में विशिष्‍टजनों समेत आम नागरिकों की भीड़ जुटी रही।
 इसके पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव मेजा के टुडि़हार राजकीय सम्‍मान के साथ लाया गया। पार्थिव शरीर रखे ताबूत को देखकर वहां मौजूद हजारों की संख्‍या में ग्रामीणों की आंखें नम हो उठीं। उनकी बहन वंदना और पत्नी संजू देवी समेत अन्‍य परिवार के लोग पार्थिव शरीर से लिपटकर दहाड़ें मारने लगे। वहीं उनके दो मासूम बेटे साहिल व समर मां और अन्‍य लोगों को रोता देख कभी रोते हैं तो कभी शांत होकर इधर-उधर देखते हैं। लोग परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस के साथ राजनीतिक पार्टी के लोग भी मौजूद थे।

loksabha election banner

 

  जांबाज सीआरपीएफ जवान को नमन करने जुटे लोग

सीआरपीएफ जवान महेश कुमार प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील के टुडि़हार गांव के रहने वाले थे। महेश सीआरपीएफ 118 बटालियन में तैनात थे। फिदाईन हमले के दौरान वह भी सीआरपीएफ के काफिले में शामिल थे। घटना के दिन देर रात तक  उनके घरवालों को इसकी जानकारी हुई। वहीं सुबह शहीद होने की पुष्टि हुई थी। तब से परिवार में कोहराम मचा है। गांव के लोग भी गमगीन हैं। परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। उधर महेश के पिता राजकुमार यादव जो मुंबई में ऑटो चालक हैं, घर पहुंच गए हैं।

 

राजकीय सम्‍मान के साथ पार्थिव शरीर लाया गया प्रयागराज

महेश कुमार समेत छह शहीदों का पार्थिव शरीर दिल्‍ली से प्‍लेन से शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बमरौली एयरपोर्ट लाया गया। इनमें महेश कुमार के साथ ही वाराणसी, देवरिया, चंदौली, जबलपुर, महाराजगंज के शहीदों का भी पार्थिव शरीर रहा। वहां से डिप्‍टी कमांडेंट विनय शंकर शुक्‍ल की मौजूदगी में ग्रुप सेंटर पडि़ला लाया गया। सुबह डीआइजी एमएस शेखावत क्‍वार्टर गार्ड सलामी के बाद पार्थिव शरीरों को भेजा गया। वहीं अपनी टीम के साथ मेजा स्थित शहीद महेश के घर पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे। उनके साथ डिप्‍टी कमांडेंट आशीष सिंह आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

उधर मेजा के टुडि़हार गांव में शहीद के घर पर हजारों की भीड़ सुबह से ही जुट गई थी। आसपास के गांवों के साथ ही रिश्‍तेदार, पुलिस अधिकारी, फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी पहुंचे थे। ग्रामीण सुबह से ही पार्थिव शरीर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जैसा कि उन्‍हें बताया गया था। हालांकि उनका सब्र जवाब दे गया। सुबह करीब नौ बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर नहीं लाया गया तो वह आक्रोशित होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीएम मेजा और सीओ ने पहुंचकर लोगों को समझाया कि पार्थिव शरीर शीघ्र ही आने वाला है। तब जाकर उनका आक्रोश शांत हुआ।

परिजनों ने कहा सीएम के आने पर ही अंतिम संस्कार होगा, समझाने पर माने
शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजनों का कहना है कि जब तक सीएम योगी नहीं आते, तब तक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। शहीद का पार्थिव शरीर अब भी घर के दरवाजे पर रखा हुआ है, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। बाद में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, सांसद श्यामा चरण गुप्ता व डीएम, एसएसपी के समझाने-बुझाने पर पार्थिव शरीर को उठाने के लिए परिजनों ने अनुमति दे दी है।

 

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परिजनों को ढांढस बंधाया

अपना दल एस की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए मेजा स्थित टुडि़हार गांव पहुंचीं। उन्‍होंने गमजदा परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान अन्‍य विशिष्‍टजन भी पहुंचे।

अंतिम विदाई की तैयारी

एसडीएम मेजा विनय सिंह ने बताया कि शहीद को मेजा स्थित नरवर चौकठा गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सांसद श्यामा चरण गुप्ता सहित स्थानीय विधायक एवम अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे। वहीं जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शहीद के अंतिम विदाई को लेकर सारी तैयारी पूरी की का चुकी है।

 

लखनऊ राजमार्ग पर चौकसी बढ़ी

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला को देखते हुए सुरक्षा के तहत फाफामऊ में लखनऊ राजमार्ग पर बीएसएफ के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। सड़क से गुजरने वाले हर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। चे‍किंग के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.