Move to Jagran APP

Minority Welfare Schemes: अल्पसंख्यक समुदाय का भविष्य संवारने के लिए UP सरकार की तमाम योजनाएं

Minority Welfare Schemes संगम नगरी प्रयागराज में पिछले पाच वर्षों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 78559 पात्र छात्र-छात्राओं के खाते में 5174.39 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई।

By Jagran NewsEdited By: Ankur TripathiPublished: Fri, 07 Oct 2022 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 01:15 PM (IST)
Minority Welfare Schemes: अल्पसंख्यक समुदाय का भविष्य संवारने के लिए UP सरकार की तमाम योजनाएं
अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा संचालित कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। अल्पसंख्यकों को भी सरकार द्वारा संचालित कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में पिछले पाच वर्षों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 78559 पात्र छात्र-छात्राओं के खाते में 5174.39 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदेश सरकार की ओर से भेजी गई। वहीं केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 88508 पात्र छात्र-छात्राओं के खाते में 2065.67 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।

prime article banner

1705 पात्र लाभार्थियों को 3.41 करोड़ की धनराशि

प्रयागराज में अल्पसंख्यक समुदाय के अभिभावकों की पुत्री की शादी के लिए अनुदान योजना के अंतर्गत 1705 पात्र लाभार्थियों को 3.41 करोड़ की धनराशि उनके खाते में भेजी गई है। टर्मलोन ऋण योजना के अंतर्गत 56 पात्र लाभार्थियों को 1.14 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है। सरकार की ओर से अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व अनुसूचित जनजाति के गरीब छात्र-छात्राओं को करोड़ों रुपयों की छात्रवृत्ति को सीधे छात्र-छात्राओं के खातों में भेजने की व्यवस्था है।

अल्पसंख्यक भी सराह रहे सरकार को

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास' के मूल मंत्र पर आगे बढ़ती हुई उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछली सरकारों की अपेक्षा सबसे ज्यादा आर्थिक लाभ अल्पसंख्यकों को दिया है। शादी अनुदान की लाभार्थी कैसर जहां का कहना है कि उनकी बेटी की शादी पिछले साल दिसंबर महीने में थी और सरकार ने उनकी मदद के लिए ₹20000 की राशि मुहैया कराई थी। सरकार द्वारा मिली राशि से उनको काफी लाभ मिला।

शाहीन बेगम की बेटी की शादी इसी साल 25 जुलाई को थी और उन्हें भी 20 हजार की रकम सरकार द्वारा मिली थी। इसी तरह टर्मलोन ऋण योजना के तहत बहादुरगंज क्षेत्र में के रहने वाले मोहम्मद खालिद को अपने कारोबार के लिए 1 लाख 70 हजार का सरकार द्वारा ऋण मिला था।

मोहम्मद खालिद बताते हैं कि उनको इस धनराशि से काफी लाभ हुआ और इस राशि की मदद से एक बार फिर से कारोबार पटरी पर लौट आया। अमित जैन भी सरकार की टर्मलोन ऋण योजना के लाभार्थी हैं। कहते हैं कि अगस्त महीने में उनको सरकार ने 4 लाख 50 हजार का ऋण दिया था। अमित जैन कपड़ों का कारोबार करते हैं, बताते हैं कि सरकारी ऋण से उनके कारोबार को गति मिली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.