Move to Jagran APP

छह जनवरी तक यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त या फिर बदले मार्ग से चलेंगी

छह जनवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त या फिर बदले मार्ग से चलेंगी। इसका कारण पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडुआडीह स्टेशन यार्ड का रीमाडलिंग होना है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 03:27 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 04:28 PM (IST)
छह जनवरी तक यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त या फिर बदले मार्ग से चलेंगी
छह जनवरी तक यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त या फिर बदले मार्ग से चलेंगी

प्रयागराज, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडुआडीह स्टेशन यार्ड का रीमाडलिंग होना है। इसके तहत छह जनवरी तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि कइयों को दूसरे मार्ग से चलाया जाएगा।

loksabha election banner

यह ट्रेनें निरस्त या फिर बदले मार्ग से जाएंगी

गाड़ी संख्या 15117 मंडुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस पांच जनवरी तक, गाड़ी संख्या 15118 जबलपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस छह जनवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस छह जनवरी तक वाराणसी-इलाहाबाद सिटी-इलाहाबाद जंक्शन के बजाय वाराणसी-प्रयाग-इलाहाबाद जंक्शन के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस पांच जनवरी तक इलाहाबाद जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर पांच जनवरी तक परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-ब्लॉक हट-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।

इन रेलगाडिय़ों की भी जानकारी लें

गाड़ी संख्या 19422 पटना जंक्शन-अहमदाबाद एक्सप्रेस एक जनवरी को परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-ब्लॉक हट-इलाहाबाद छिवकी- मानिकपुर होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक (ट)-दरभंगा एक्सप्रेस 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी के रास्ते जाएगी।

 गाड़ी संख्या 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस एक जनवरी को परिवर्तित मार्ग मानिकपुर- इलाहाबाद छिवकी-ब्लॉक हट-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी। गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस दो जनवरी को परिवर्तित मार्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-ब्लॉक हट-इलाहाबाद छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन जनवरी को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी होकर जाएगी।

  गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक (ट)-रांची एक्सप्रेस पांच जनवरी को परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-ब्लॉक हट-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर जाएगी। गाड़ी सं. 22428 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस पांच जनवरी को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-प्रयाग-वाराणसी होकर चलेगी।

ट्रेनों पर पडऩे लगी कोहरे की मार, यात्रियों को हो रही परेशानी

कोहरे से निपटने में रेल प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं। कई को निरस्त तक कर दिया गया है। ट्रेनों के विलंब से आने की वजह से यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर बैठना पड़ रहा है। वहीं रेल प्रशासन यात्रियों की समस्या से बेफिक्र है। शिवगंगा मंगलवार को 30 मिनट, कालका मेल चार, मुरी एक्सप्रेस छह, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार, सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस चार, संभलपुर एक्सपे्रस छह, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस साढ़े चार, गोदान एक्सप्रेस पांच, सीमांचल एक्सप्रेस छह घंटे विलंबित रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.