Move to Jagran APP

आइजी और एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित Prayagraj News

गणतंत्र दिवस पर आइजी केपी सिंह एसएसपी सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी एसपी ट्रैफिक समेत कई पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। इन्हें उत्कृष्ट सेवा सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व डीजीपी के प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम गोल्ड सिल्वर और सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 10:17 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 08:25 AM (IST)
आइजी और एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित Prayagraj News
बेहतरीन कार्य के लिए मिल रहे पदक से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

प्रयागराज, जेएनएन। गणतंत्र दिवस पर आइजी, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक समेत कई पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। इन्हें उत्कृष्ट सेवा, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व डीजीपी के प्रशंसा चिह्न प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा। अलग-अलग बेहतरीन कार्य के लिए मिल रहे पदक से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हर्ष व्याप्त है।

loksabha election banner

यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने पर अखिलेश को सिल्वर मेडल

जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया को सिल्वर मेडल दिया जा रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वितीय अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा चालान काटे हैं। उन्हें डीजीपी के गोल्ड मेडल से नवाजा जा रहा है। इसके अलावा स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के हेड कांस्टेबल संजय सिंह को डीजीपी का सिल्वर मेडल दिया जा रहा है। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के सिपाही पंकज कुमार तिवारी को पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीजीपी के सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा।

इन्हें भी मिलेगा सराहनीय सेवा पदक

गंगापार में दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले, एटीएम से पैसा उड़ाने वाले, मुठभेड़ में अपराधियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने पर एसओजी गंगापार के प्रभारी दारोगा मनोज कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल नवीन कुमार राय को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा जाएगा। इसी तरह इंस्पेक्टर जय प्रकाश उपाध्याय, दारोगा अमर बहादुर, आदित्य कुमार, विनोद कुमार मिश्रा व चतुर्थ वाहिनी पीएसी के जवान श्याम बिहारी, जितेंद्र कुमार और रमेश चंद्र को मेडल व सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।

डायल 112 के 17 कर्मियों को एडीजी करेंगे सम्मानित -

लॉकडाउन के दौरान लोगों तक मदद पहुंचाने और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में डायल 112 के 17 पुलिसकर्मियों को भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। एडीजी 112 असीम अरुण इन्हें सम्मानित करेंगे। रिस्पांस टाइम पर टॉस्क को पूरा करने पर ऐसे पुलिसर्किमयों का चयन किया गया है। सम्मान पाने वाले पुलिसकर्मियों में हंसलाल, आजम सिद्दीकी, शैलेंद्र कुमार, दिनेश पाल, मनमोहन, अमर ङ्क्षसह, संजय कुमार राय, यशवंत, आजम अली, जूली देवी, खुशूबू ङ्क्षसह, वकील यादव, धीर प्रताप, अरङ्क्षवद मिश्रा, राजेश पांडेय, अभिजीत ङ्क्षसह, लवकुश का नाम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.