Umesh Pal Murder: माफ‍िया अतीक के दोनों बेटे राजरूपपुर के बाल गृह में, खाने में खा रहे रोटी-दाल और अचार

उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे बाल गृह में है। बता दें क‍ि अतीक की पत्नी शाइस्ता की ओर से अदालत में अर्जी देकर कहा था कि पुलिस ने चकिया स्थित घर से उनके दो नाबालिग बेटों को पकड़ा है।