प्रयागराज , जेएनएन। Life imprisonment for Murder: नैनी इलाके में हुए हत्याकांड में जिला न्यायालय ने आनंद केसरवानी उसके भाई सूरज केसरवानी व राजेश यादव, मेत सुनील केसरवानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सभी पर 14-14 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रपाल द्वितीय ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजकुमार सिंह तथा आरोपितों के अधिवक्ता के तर्कों को सुनने, पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद फैसला सुनाया।
24 मार्च 2013 को घर से बुलाकर ले जाने के बाद किया कत्ल
मामला नौ साल पुराना है। मक्खन लाल ने नैनी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 24 मार्च 2013 को शाम को सात बजे उसके 22 वर्षीय बेटे गगन को पड़ोसी आनंद, सूरज, सुनील केसरवानी , राजेश यादव घर से बुलाकर ले गए। मक्खन के साले मुकेश केसरवानी ने रात 11 बजे फोन कर बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक गगन को मारकर चाका ब्लाक में फेंक दिए हैं। पुलिस गगन को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।