Move to Jagran APP

Kshetra Panchayat Meeting : प्रयागराज में फूलपुर के 50 गांव से प्राप्त हुए विकास कार्यों के नए प्रस्ताव

Kshetra Panchayat Meeting प्रयागराज के फूलपुर में बीडीसी सदस्यों ने 50 नए कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए। बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न ग्रामसभा में सड़कों की इंटरलॉकिंग कराया गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने का संकल्प भी लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 17 Oct 2020 09:40 AM (IST)Updated: Sat, 17 Oct 2020 09:40 AM (IST)
Kshetra Panchayat Meeting : प्रयागराज में फूलपुर के 50 गांव से प्राप्त हुए विकास कार्यों के नए प्रस्ताव
फूलपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों ने नए कार्यों के प्रस्‍ताव रखे।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में विकास खंड फूलपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। विकास एवं नियोजन समिति की बैठक में गत 23 जून को लिए गए निर्माण कार्यों के लिए अनुमोदित किया गया। साथ ही पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए मनरेगा के कार्य योजना का पर विचार किया गया। इसी प्रकार सर्वसम्मति से राज्य वित्त एवं 15वें वित्त पर भी विचार किया गया।

loksabha election banner

प्रमुख फूलपुर गीता सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित बीडीसी सदस्य 50 नए कार्यों के लिए प्रस्ताव दिए। इस दौरान बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न ग्रामसभा में सड़कों की इंटरलॉङ्क्षकग कराया गया। बैठक में सदस्यों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राज बहादुर यादव, जेआरएस सच्चिदानंद, अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं जिला पंचायत सदस्य मंसूर अहमद, समर बहादुर सिंह एवं ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्रदीप कुमार यादव, धर्मेंद्र शुक्ला, धारा चंद्र, सुरेंद्र प्रताप यादव ,योगेंद्र सिंह, अरविंद, शकील स्माइल, अमृतलाल, विजय प्रताप यादव, राकेश यादव ,संजय कुमार, लालता प्रसाद यादव बीडीसी सदस्य भी जुटे।

एसडीएम ने की बीएलओ के कार्यों की समीक्षा, फटकारा

एसडीएम सोरांव ने गुरुवार को 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले बीएलओ को जमकर फटकारा। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र के सभी मतदाताओं के नाम सूची मे जोड़े जाने चाहिए। मऊआइमा के ब्लाक सभागार मे बैठक करते हुए एसडीएम ने समीक्षा के दौरान बीएलओ को समय से सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए। इस मौके पर  एडीओ पंचायत प्रेमदास, एडीओ आईएसबी सुनील ङ्क्षसह, बाल विकास सुपरवाइजर व समस्त बीएलओ मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.