Move to Jagran APP

रहें सावधान, वरना शातिर आपके नाम पर दोस्‍तों से ऐंठ सकते हैं रकम Prayagraj News

साइबर शातिर आजकल फेसबुक एकाउंट हैक कर और फर्जी आइडी पर प्रोफाइल बनाकर ठगी कर रहे हैं। एक ठेकेदार चिकित्साकर्मी और आबकारी सिपाही समेत कई को निशाना बना चुके हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 07:05 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 07:05 PM (IST)
रहें सावधान, वरना शातिर आपके नाम पर दोस्‍तों से ऐंठ सकते हैं रकम Prayagraj News
रहें सावधान, वरना शातिर आपके नाम पर दोस्‍तों से ऐंठ सकते हैं रकम Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। हेलो, नमस्कार जी। एक प्रॉब्लम में हूं। मुझे कुछ पैसों की जरूरत है अर्जेंट। आप 20 हजार रुपये तत्काल भेज दीजिए कल सुबह वापस कर दूंगा। यह मेरा खाता नंबर है।

loksabha election banner

कई लोगों को के साथ ठगी कर चुके हैं शातिर

जी हां। अगर किसी फेसबुक फ्रेंड के मैसेंजर से आपके पास इस तरह का संदेश आए तो जरा सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि आप किसी शातिर के झांसे में फंसकर रकम गवां दें। साइबर शातिर आजकल फेसबुक एकाउंट हैक कर और फर्जी आइडी पर प्रोफाइल बनाकर ठगी कर रहे हैं। एक ठेकेदार, चिकित्साकर्मी और आबकारी सिपाही समेत कई को निशाना बना चुके हैं। पीडि़तों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि ऐसी शिकायतों के आधार पर मुकदमा लिखकर जांच साइबर सेल से कराई जाती है। इस मामले को अब और गंभीरता से लिया जाएगा। लोगों को जागरूक रहने की भी जरूरत है।

केस-1

बेली अस्पताल के प्रधान सहायक सुशील श्रीवास्तव कालिंदीपुरम में रहते हैं। बुधवार को किसी ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया। फिर फर्जी आइडी पर उनके नाम से प्रोफाइल तैयार की और सुशील के फेसबुक दोस्तों के पास इसी तरह का संदेश भेजकर रकम मांगी गई। उन्होंने एडीजी से मामले की शिकायत की है।

केस-2

बैरहना निवासी विनोद कुमार श्रीवास्तव पुरातत्व विभाग में ठेकेदार हैं। गुरुवार शाम किसी ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उनके परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की। इस बारे में पता चलते ही उन्होंने दोस्तों को पैसा न देने का संदेश भेजा और ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

केस-3

अनिल कुमार सिंह आबकारी में सिपाही हैं और झूंसी में रहते हैं। कुछ माह पहले उनका फेसबुक एकाउंट भी हैक करके किसी शातिर ने दोस्तों व परिचितों से बीमारी के नाम पर पैसे मांगे। करीबियों ने फोन करके जब अनिल से बात की उन्हें हकीकत का पता चला। तब उन्होंने झूंसी थाने जाकर अज्ञात साइबर शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह बरतें एहतियात

- फेसबुक और मैसेंजर का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।

- एकाउंट हैक होने पर इसकी जानकारी अपने फेसबुक दोस्तों को दें।

- फेसबुक फ्रेंड बनाने से पहले उसकी प्रोफाइल जरूर जांच लें।

- अनजान लोगों से दोस्ती न करें और किसी प्रलोभन में न फंसे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.