प्रयागराज, जागरण संवाददाता: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत संगम नगरी में लगभग 42 हजार करोड़ रुपये के निवेश होंगे। जिले से 26 बड़े निवेशक गुरुवार को लखनऊ रवाना होंगे, जो शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा जनपद स्तर पर संगम सभागार में निवेश कुंभ समारोह आयोजित होगा। यहां लखनऊ के समारोह का सीधा प्रसारण भी होगा।

एमएसएमई के 14 और यूपीसीडा की ओर से 12 निवेशक गुरुवार को लखनऊ रवाना होंगे। इसमें 22500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले अवाडा वेंचर्स के अनुराग चोखलानी, जेके सीमेंट के निदेशक अरुण शर्मा, सुमन फारवर्डिंग एजेंसी के निदेशक अमितेश सिंह, वरुण ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रवीण गोलेश, डीएनडी इंडिया के निदेशक कुलदीप, एसएमआरएम इनोवेटिव वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजीव महाजन, राजकुमार कांट्रैक्टर के पार्टनर अनिल कुमार, धारित्री सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक मीनाक्षी गोयल, सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर करसन अंटाला तथा यूनाइटेड ग्रुप के जगदीश गुलाटी भी शामिल हैं। 

इन सभी के इंट्री पास व समारोह का आई कार्ड आ गया है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सत्यार्थी ने बताया कि उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट व सोनभद्र से लगभग 40 हजार करोड़ रुपये निवेश होंगे। इसमें सबसे बड़ा निवेश अवाडा वेंचर्स की ओर से नैनी में ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए होगा। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक लालजीत सिंह ने बताया कि उनके विभाग के तहत लगभग 900 करोड़ रुपये के निवेश होंगे। पीडीए, नगर निगम, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण व डेयरी उद्योग के तहत भी निवेश होंगे।

डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि जनपद से कुल 26 निवेशक लखनऊ जाएंगे। संगम सभागार में सीधा प्रसारण होगा। यहां भी निवेशक, उद्यमी, उद्यमियों के संगठन के पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल होंगे।

Edited By: Shivam Yadav