Move to Jagran APP

Indira Marathon 2022: प्राइजमनी इंदिरा मैराथन कल, महिला व पुरुष वर्ग में किसके सिर बंधेगा ताज

Indira Marathon 2022 37वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय धावकों समेत करीब 1000 धावक दौड़ेंगे। 19 नवंबर की सुबह 6.30 बजे आनंद भवन से दौड़ शुरू होगी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव हरी झंडी दिखाकर इंदिरा मैराथन का शुभारंभ करेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 18 Nov 2022 02:07 PM (IST)Updated: Fri, 18 Nov 2022 02:07 PM (IST)
Indira Marathon 2022: प्राइजमनी इंदिरा मैराथन कल, महिला व पुरुष वर्ग में किसके सिर बंधेगा ताज
प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में कल महिला और पुरुष वर्ग में जीत के लिए कई स्टार धावक दौड़ेंगे।

प्रयागराज, जेएनएन। पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर कल 19 नवंबर को प्रयागराज में 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन में देश भर के महिला व पुरुष धावक भाग लेंगे। 42.195 किमी दूरी काे सबसे जल्‍द पूरा करने की धावकों में होड़ होगी। सुबह 6.30 बजे ऐतिहासिक आनंद भवन से मैराथन शुरू होगी और कुछ घंटों में ही पता चल जाएगा कि विजेता कौन बनेगा। इस बार मैराथन में भाग लेने वाली बेली अप्पा, निरमाबेन, ओलंपियन सुधा सिंह, ओलंपियन गोपी टी पर होगी नजर।

loksabha election banner

खेल मंत्री दिखाएंगे इंदिरा मैराथन को झंडी, 1000 धावक दौड़ेंगे : 37वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय धावकों समेत करीब 1000 धावक दौड़ेंगे। 19 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे आनंद भवन से दौड़ शुरू होगी। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव हरी झंडी दिखाकर इंदिरा मैराथन के धावकों को रवाना करेंगे। इंदिरा मैराथन की दूरी 42.195 किमी होगी। कल शनिवार की दोपहर 2.30 बजे समापन और पुरस्कार वितरण समारोह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा।

विजेता को 2 लाख व उप विजेता को 1 लाख का इनाम : इंदिरा मैराथन के विजेताओं को पुरस्‍कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्‍कार 2 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। अन्य क्रमवार विजेता 11 खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के तौर पर मिलेंगे। पुरुष व महिला दोनों वर्ग में एक समान पुरस्कार राशि होगी। कुल नौ लाख 70 हजार रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।

आज शाम तक होगा खिलाडि़यों का पंजीकरण : क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि इंदिरा मैराथन की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। 18 नवंबर की शाम तक पंजीकरण करा कर खिलाड़ी अपना विब नंबर प्राप्त कर लें।

राष्ट्रीय महिला व पुरुष टीम का होगा चयन : अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में शामिल होने वाले जो धावक शानदार प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन राष्ट्रीय महिला व पुरुष टीम में होगा। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तकनीकी अधिकारी भी मैराथन के दौरान मौजूद रहेंगे। वह धावकों की काबिलियत को परखेंगे और उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने के लिए संस्तुति करेंगे।

आज पहुंचेंगे दिग्गज धावक: इंदिरा मैराथन में शामिल होने के लिए धावकों के प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला गुरुवार की रात शुरू हो गया है। आज शुक्रवार को निरमाबेन भरतजी ठाकुर, आरती पटेल, तामसी सिंह, श्यामली सिंह, सुधा सिंह, नीता पटेल, अनीता रानी, रानी यादव जैसी दिग्‍गज धावक भी प्रयागराज पहुंचेंगी। पुरुष वर्ग में वेली अप्पा एवी, अनिल कुमार सिंह, हेत राम, राहुल कुमार, हरेंद्र चौहान, हेतराम, करन सिंह, रशपाल सिंह आज आएंगे। इनमें से कई आ चुके हैं।

इंदिरा मैराथन का रूट : इस रूट पर दौड़ेंगे धावक इंदिरा मैराथन में इस बार रूट नहीं बदला गया है। 2021 में जो नया रूट निर्धारित हुआ था उसी पर इस बार भी धावक दौड़ेंगे। दौड़ आनंद भवन से शुरू होगी। यहां से तेलियरगंज, म्योहाल चौराहा, हाईकोर्ट, हनुमान मंदिर, सीएमपी डिग्री कालेज, बैहराना, नया ब्रिज को पार कर, महेवा रोड, मामा भांजा तालाबा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप से 20 मीटर आगे वापसी स्थल है। दांदूपुर रीवा रोड से धावक लौटेंगे। स्टेडियम में समापन होगा।

मोबाइल मेडिकल टीमें धावकों पर रखेंगी नजर : इंदिरा मैराथन में इस बार पांच मोबाइल मेडिकल टीम कार्य करेंगी। यह धावकों को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगी। पूरे रूट पर अलग अलग स्थानों पर इनकी तैनाती होगी और यह अपने निर्धारित क्षेत्र में चलते रहेंगे। 28 पायलट दोनों वर्गों में धावकों के साथ होंगे। प्रत्येक एक किमी पर एनसीसी कैडेट किमी का इंडीकेटर्स को बोर्ड लेकर खड़े होंगे।

धावकों की सुविधा के लिए होंगे 16 बूथ : धावकों की सुविधा व व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए 42.195 किमी दूरी को 16 बूथों में बांटा गया है। प्रत्येक एक किमी पर स्थानों का चिह्नांकन किया गया है। बूथों में अब्दुल हमीद गेट, पुलिस लाइन कालोनी मजार, सर्किट हाउस के पास इंदिरा चौराहा, बिग बाजार, बैरहना देहाती रसगुल्ला के पास, नया पुल पर पोल 72-73 के बीच, पोल नं 156 के पास, श्याम कुंज विद्युत लाईट, मामा भांजा चौराहा, भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे बनेगा। वापसी में मामा भांजा चौराहा के पास, डांडी बाजार जतिन जनरल स्टोर, लेप्रोसी चौराहा पुलिस बूथ के पास, पहलवान बाबा मंदिर, लोकसेवा आयोग सदस्य के गेट आगे, स्टेडियम के अंदर समाप्ति स्थल पर आखरी बूथ बनेगा। इन बूथों पर धावकों को जलपान व अन्य मदद मिलेगी।

कल प्रयागराज शहर में पांच घंटे प्रभावित रहेगा यातायात : कल 19 नवंबर की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक इंदिरा मैराथन रूट पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। आनंद भवन से तेलियरगंज, म्योहाल, धोबी घाट चौराहा, हीरा हलवाई चौराहा, डीआइजी आफिस चौराहा, एजी आफिस, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाई कोर्ट, हनुमान मंदिर, गिरिजाघर चौराहा, काफी हाउस, सुभाष चौराहा, बिग बाजार, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस, हनुमान मंदिर चौराहा तक सुबह छह बजे से सवा आठ बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट, सीएमपी, डाटपुल, बैरहना चौराहा, बैरहना नया पुल तिराहा, नया पुल चुंगी के आगे चौराहा, महेवा गेट तिराहा, बडौदा ग्रामीण बैंक, रीवा रोड, चाका ब्लाक के पास, नंद किशोर पीजी कालेज चौराहा, उमर गंज मामा भांजा तालाब, भलरा चौराहा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे दांदूपुर रीवा रोड के पास तक सुबह छह बजे से 11 बजे तक मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.