Move to Jagran APP

रेंज के चारों जिलों में अपराध के मामले में प्रयागराज अव्वल, प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर Prayagraj News

प्रयागराज जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। तभी तो सरेराह यहां लूट व हत्या की वारदातें हो रही हैं। लगातार बढ़ते अपराध से हर वर्ग चिंतित है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 08:14 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 08:14 AM (IST)
रेंज के चारों जिलों में अपराध के मामले में प्रयागराज अव्वल, प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर Prayagraj News
रेंज के चारों जिलों में अपराध के मामले में प्रयागराज अव्वल, प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर Prayagraj News

प्रयागराज, [ताराचंद्र गुप्त]। जी हां यह वही प्रयागराज है, जो पिछले वर्ष कुंभ की बेहतर व्यवस्था और पुलिस की शालीनता की छवि से देश और दुनिया के पटल पर छाया रहा। कई विश्व रिकार्ड भी प्रयागराज के नाम हुआ। चाहे कुंभ में सबसे अधिक बसों का सड़कों पर संचालन हो अथवा पर्यावरण संरक्षण के लिए सबसे अधिक पौध बांटने का हो, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। या फिर स्वच्छता रैंकिंग में यहां के लोगों का सिर ऊंचा किया है। अब सिक्के के दूसरे पहलू पर भी जाएं तो चौंकाने वाला रिकार्ड भी यहां के नाम है। अपराध के मामले में भी रेंज के चारों जिले प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ में सबसे आगे प्रयागराज ही है। अपराध के मामले में दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़ का नाम आता है।

loksabha election banner

अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं

प्रयागराज रेंज में लगातार बढ़ते अपराध से हर वर्ग चिंतित है। सबसे ज्यादा घटनाएं प्रयागराज जिले में बढ़ी हैं। बेखौफ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेराह गोली मारकर हत्या कर रहे हैं। सरेराह छेड़खानी से छात्राएं और महिलाएं भी घर से निकलने पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। संगीन अपराध में इजाफा होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों में यह भी चर्चा है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है।

एंटी रोमियो स्क्वॉयड भी कमजोर

छात्राओं, युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी को रोकने के लिए जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड गठित हुआ लेकिन घटनाओं में कमी नहीं हो रही है। स्कूल, कॉलेज के बाद बहुत कम ही स्क्वॉयड के जवान नजर आते हैं।

2019 में प्रयागराज में हुईं वारदातें

131 हत्या, लूट के 123, दुष्कर्म के 119 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

2020 में प्रयागराज की प्रमुख वारदातें

5 जनवरी - नवाबगंज के युसुफपुर सेवइत गांव में मासूम बच्चों समेत पांच की नृशंस हत्या

9 जनवरी-  रोशनबाग में घर के भीतर अधिवक्ता सनाउल्ला की धारदार हथियार से हत्या

11 जनवरी- फूलपुर इलाके में दुष्कर्म के बाद बालिका की गला रेतकर हत्या

12 जनवरी - नैनी में भूमि विवाद में रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या

12 जनवरी- औद्योगिक क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, लाश झाड़ी में फेंकी

20- जनवरी- घूरपुर के दांदूपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख लूटे

25 जनवरी- नैनी के डांडी बाजार स्थित पेट्रोल पंप से बदमाशों ने एक लाख 70 हजार लूटे

15 फरवरी- झूंसी में अरसान उर्फ शालू ने छात्रा सौम्या और खुद को मारी गोली। दोनों की मौत

20 फरवरी- मीरापुर में सर्राफ विजय अग्रवाल को गोली मारकर नकदी व लाखों के जेवरात लूटे।

प्रयागराज रेंज में अपराध

वर्ष     हत्या     लूट     डकैती    दुष्कर्म

2019 - 265      195     07        184

2018 - 234      215     07        185

2017 - 243      243     06        250

बोले प्रयागराज रेंज के आइजी

प्रयागराज रेंज के आइजी केपी सिंह कहते हैं कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को पहले से ज्यादा सक्रिय किया गया है। लुटेरों और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीमें बनाई गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.