Move to Jagran APP

Coronavirus के मरीज नहीं हैं तो इलाज के लिए परेशान न हों, विहिप के जारी इन नंबरों पर करें फोन म‍िलेगी डाक्‍टरी सलाह

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अन्‍य बीमारियों के मरीजों की सहायता के लिए प्रयागराज में पहल शुरू की गई है। यह पहल विश्‍व हिंदू परिषद ने शुरू की है। विहिप सेवा विभाग ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। इससे इन मरीजों को चिकित्‍सकों की सहायता मिलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 07 May 2021 04:05 PM (IST)Updated: Fri, 07 May 2021 04:05 PM (IST)
Coronavirus के मरीज नहीं हैं तो इलाज के लिए परेशान न हों, विहिप के जारी इन नंबरों पर करें फोन म‍िलेगी डाक्‍टरी सलाह
विश्‍व हिंदू परिषद की ओर से डॉक्‍टरों से जुड़ी हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है।

जेएनएन, प्रयागराज। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान प्रयागराज के अधिकतर अस्‍पताल बंद हैंं। ऐसे में ज‍िन लोगों को कोरोना नहीं है, उनको इलाज करानेे में समस्‍या आ रही है। लोगों की समस्‍या को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग ने कुछ डाक्‍टरों का ग्रुप बनाया है। अब इन डाक्‍टरों का नंबर जारी कर द‍िया। इन डाक्‍टरों से घर बैठेे सलाह लेकर अपनी बीमारी ठीक कर सकते है। 

prime article banner

यह है हेल्‍पलाइन नंबर

डॉक्टर                              फोन नंबर          समय

डॉ. जेपी पांडेय, फिजिशियन        9721995514    अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. रश्मी सिंह, होम्योपैथिक         9936109033    अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. अशोक अग्रवाल, होम्योपैथिक  9936355780    24 घंटे सेवा

डॉ. अजय अग्रवाल, फिजिशियन   9935765036    अपराह्न 4 से 6 बजे

डॉ. संजय अग्रवाल, फिजिशियन    9956249451     पूर्वाह्न 9 से 12 बजे

डॉ. विशाल रत्न, सर्जन              9935492211    अपराह्न 5 से 6 बजे

डॉ. बीएल यादव, फिजिशियन      9936995938    दिन में 10 से 4 बजे

डॉ.वी के सिंह, होम्योपैथिक          9415253869   दिन में 10 से 8 बजे

डॉ. मेहा अग्रवाल, डायगनोस्टिक   9935532132    दिन में 11 से 2 बजे

डॉ. आनंद सिंह, फिजिशियन       9336210777   दिन में 10 से 12 बजे

डॉ. रोशन सक्सेना, आर्थो          9935806033     दिन में 11 से 1 बजे

डॉ. कोमल सक्सेना, बालरोग     9630929880    शाम 6 से 8 बजे

डॉ. प्रवीण तिवारी, दंतरोग          9452960199    अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. प्रभात, नाक कान गला       9412060125    दिन में 10 से 12 बजे

डॉ. आर एन पांडेय, फिजिशियन  9415216752    अपराह्न 12 से 2 बजे

डॉ. नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, आयुर्वेद  0532-2408025  अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. पुष्पम द्विवेदी, दंत रोग         9415340448     अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. शालिनी द्विवेदी, स्त्री रोग     7607069196       अपराह्न 2 से 4 बजे

डॉ. केके शुक्ला, फिजिशियन     7054201034      दिन में 10 से 5 बजे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.