Move to Jagran APP

Hartalika Teej 2020 : काव्‍य गोष्‍ठी में बही धार्मिक गीतों की गंगा, महिला साहित्‍यकारों ने ऑनलाइन की शिरकत

Hartalika Teej 2020 प्रयागराज की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी ऋतंधरा मिश्रा की अध्यक्षता में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 09:19 PM (IST)
Hartalika Teej 2020 : काव्‍य गोष्‍ठी में बही धार्मिक गीतों की गंगा, महिला साहित्‍यकारों ने ऑनलाइन की शिरकत
Hartalika Teej 2020 : काव्‍य गोष्‍ठी में बही धार्मिक गीतों की गंगा, महिला साहित्‍यकारों ने ऑनलाइन की शिरकत

प्रयागराज, जेएनएन। भादों मास में शुक्रवार को सुहागिन महिलाएं पावन पर्व हरतालिका तीज मना रही हैं। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में ऑनलाइन काव्‍य गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इसमें शामिल महिला साहित्‍यकारों ने धार्मिक गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुति की। इस आयोजन में 60 महिला साहित्‍यकारों ने शिरकत की। 

loksabha election banner

वरिष्ठ रंगकर्मी ऋतंधरा मिश्रा की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी

प्रयागराज की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी ऋतंधरा मिश्रा की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पूरे भारत वर्ष की करीब 60 महिला साहित्यकारों नें उत्साह के साथ शामिल होकर धार्मिक भावना से ओतप्रोत स्वरचित कविताओं के माध्यम से हरितालिका पर्व को मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ तेलंगाना महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डा. अर्चना पांडेय ने वाणी वंदना से किया। अध्यक्षता कर रही ऋतंधरा मिश्रा ने पुष्प अर्पण किया। आभार ज्ञापन रचना सक्सेना ने किया। 

सोलह श्रृंगार कर सखियां चलीं पूजन करने...

चेतना सिंह ने सोलह श्रृंगार कर सखियां चलीं पूजन करने गौरी महादेव की, मधु वैष्णव मान्या ने खिला उपवन सतरंगी त्योहारों का मखमली स्नेह का अनूठा त्यौहार सखी रचना सक्सेना नें सोलह श्रृंगार कर आई तेरे द्वार, सुहागिन रहूँ गौरा मांगू वरदान, डाॅ. अर्चना ने पैर मेरे महावार की लाली रहे और पग पग सजी हरियाली रहे  रुचि मटरेजा नें मंदार माला पहन कर, करती शिव का पूजन पेश किया। वहीं पार्वती मां की कठिन तपस्या से, मिले पति शिव पावन, अध्यक्षता कर रही ऋतंधरा मिश्रा ने मुझको दे दो दुआ भोले बाबा मंदिर आने के काबिल नहीं हूं आदि पढ़कर आयोजन में चार चांद लगा दिए।

इन महिला साहित्‍यकारों ने की शिरकत

रचना सक्सेना के संयोजन एवं चेतना सिंह के संयुक्त संचालन में आयोजित काव्‍य गोष्‍ठी में मीरा सिन्हा, अनामिका अमिताभ गौरव, मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान, सीमा गर्ग मंजरी, मेरठ सीमा निगम, रायपु, रजिया सुल्तान, जया मोहन, संतोष मिश्रा 'दामिनी', प्रयागराज, ममता कानुनगो इंदौर, कुसुम खरे दमोह, मीना जैन दुष्यंत भोपाल, अर्चना कटारे शहडोल (म.प्र.), अर्चना जैन मंडला मध्य प्रदेश, मीना विवेक जैन वारासिवनी शामिल रहीं। वहीं नंदिता मनीष, सोनी नागपुर, नंदिनी जोशी, इंदू सिन्हा, नंदिता जोशी, अर्विना गहलोत, उमा सहाय, डाॅ. नीलम रावत लखनऊ, सविता गुप्ता, रूचि मटरेजा, इंदु जैन इंदु, उमा नाग, मंजु निगम, इंदू बाला, निशा "अतुल्य", अंकिता यादव इंदौर, उर्वशी, उपाध्याय प्रेरणा, सरोज सिंह ठाकुर, अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी प्रयागराज, नवनीता दुबे, नूपुर मंडला ने भी रचनाएं पढ़ीं। 

ये महिलाएं भी उत्‍साह से ऑनलाइन मौजूद रहीं

इस प्रकार चेतना चितेरी प्रयागराज, नीरजा मेहता गाजियाबाद, कविता उपाध्याय प्रयागराज, रश्मि लता बिलासपुर, उपासना, अर्चना पाठक, सोनल जैन मुंबई, पुष्पलता, संतोष सोनी जोधपुर, शैलजा भट्ड़, गीता सिंह, सुधा शर्मा कानपुर, डाॅ. अर्चना पांडेय आदि महिला साहित्यकारों ने शिरकत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.