Move to Jagran APP

अपनों संग पर्व मनाने से मिलती है खुशी : नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी शुक्रवार को सरायममरेज थाना के भदारी गांव अपने पैतृक आवास पर मौजूद थे। वह मोहर्रम के जुलूस में शामिल हुए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 12:10 AM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:10 AM (IST)
अपनों संग पर्व मनाने से मिलती है खुशी : नकवी
अपनों संग पर्व मनाने से मिलती है खुशी : नकवी

इलाहाबाद : सरायममरेज थाना के भदारी गांव स्थित पैतृक आवास पर शुक्रवार को मोहर्रम पर्व पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद रहे। उन्होंने अकीदत के साथ ताजिया को कंधा दिया।

loksabha election banner

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी पर्व को अपनों के साथ मनाने से खुशी दूनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व पर अपने पैतृक आवास आकर अपनों से मिलना ही उनका मकसद है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हंडिया डॉ. राजा गणपति आर, क्षेत्राधिकारी बृजनारायण सिंह, जयदीप मौर्या, इंस्पेक्टर विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

दसवीं मोहर्रम पर अकीदत से निकला जुलूस :

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के नवासे इमाम हसन और हुसैन की कर्बला के मैदान में साथियों संग हुई शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मोहर्रम कस्बा व ग्रामीण इलाकों में पूरे अकीदत व एहतराम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मऊआइमा कस्बे में दसवीं का जुलूस दिलाशा बीबी के इमामबाड़े से जुलूस के शक्ल में उठ कर बैरहना चौराहा स्थित कर्बला में दफन किया गया। इसके बाद मोहल्ला हजियाना का अलम भारी भीड़ के साथ निकला। जुलूस में शामिल अकीदतमंद या हसन या हुसैन की सदा बुलंद करते हुए मोहल्ला काजी का पूरा, गंजिया बाजार, चुनौटा कुआं पहुंच कर मोहल्ला मियां जी का पूरा स्थित इमामबाड़े से निकले जुलूस में मिलकर नाटी इमली मैदान पर पहुंचा। ताजिये कर्बला में दफनाए गये। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अभय श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी संजय ङ्क्षसह भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ डटे रहे। एलआइयू के जवान भी जुलूस में शामिल रह कर पैनी निगाह रखे थे। इसी तरह क्षेत्र के तेजपुर, जामहा, सराय ख्वाजा,नौगीरा, तिलई बाजार, मरखामऊ, गदीयानी, बाँकाजलाल आदि गांवों में मोहर्रम पर्व पूरे अकीदत के साथ संपन्न हो गया।

अकीदत से ताजिए को कंधा दिया :

सोरांव तहसील मुख्यालय समेत लालगोपालगंज, नवाबगंज, मंसूराबाद, कौडिहार, मऊआइमा, कोराली, होलागढ़ में अकीदतमंदों ने मातम, मर्सिया व नौहाख्वानी कर इमामे हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। संजीदगी के साथ ताजिए को कंधा लगाया और शाम को करबला पर अकीदत के फूल दफन किए। सोरांव के शिवगढ, सेवइथ, सोरांव कस्बा, बडगांव समेत कई गांवों मे जंजीरी मातम जुलूस विभिन्न स्थानों से होता हुआ करबला तक ले जाया गया। रास्ते मे कई स्थानों पर लंगर बांटा गया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ पुलिस के जवानों के साथ गश्त करते नजर आए। जुलूस में शाहिद अली, महमूद, अलीम उर्फ लड्डू भाई, एकलाख हुसैन, वकील अहमद आदि रहे। लालगोपालगंज कस्बा समेत आसपास की दर्जनों अंजुमन ने स्थानीय कर्बला के लिए जुलूस निकाला। जोश में अकीदत मन धोने नवाखानी करते हुए कामा जंजीर और सीना जनी करो खून बहाते हुए कर्बला के शहीदों को याद कर नोहा में मंजरकशी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.