प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में आज से दो दिवसीय हनुमत जयंती समारोह शुरू हो गया है। महागणपति हवन के बाद श्रीहनुमान का विशेष पूजन व स्थापन सुदर्शन हवन हुआ। रविवार को हवन-पूजन व विशेष अभिषेक व श्रृंगार, आरती होगी। शाम को पं. अजय याज्ञनिक संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। रात में आठ बजे प्रख्यात गायक लखबीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे।
श्रीहनुमान के पूजन-अर्चन को उमड़े भक्त : गंगा, यमुना के पावन संगम तट पर त्रिवेणी बांध पर प्राचीन लेटे हनुमान का मंदिर स्थित है। यहां वर्ष भर दूर-दूर से संगम स्नान को आने वाले भक्तों का जमावड़ा रहता है। आज खास दिन होने के कारण स्थानीय भक्तों की भीड़ भी काफी मात्रा में जुटी। श्रीहनुमान के पूजन-अर्चन और दर्शन के लिए सभी लालायित दिखे।
पवनपुत्र का विशेष पूजन व हवन : पंच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर आज शनिवार से हनुमत जयंती समारोह शुरू हो गया है। बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में सुबह महागणपति हवन किया गया। इसके साथ पवनपुत्र हनुमान का विशेष पूजन और स्थापन सुदर्शन हवन हुआ।
कल श्रीहनुमान का भव्य श्रृंगार का दर्शन करें : कल रविवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। समारोह के दूसरे दिन कल कलातत्व अधिवास हवन पूजन प्रात: छह बजे व विशेष अभिषेक होगा। इसी के साथ हनुमानजी की श्रृंगार आरती भी लोगों के लिए भव्य आकर्षण का केंद्र होगी।
संगीतमय सुंदरकांड के साथ लखबीर सिंह लक्खा का भजन कार्यक्रम होगा : कल हनुमान जयंती की शाम को पं. अजय याज्ञनिक संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। कल रात में आठ बजे प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे।
श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर बोले : श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि ने बताया कि अन्न क्षेत्र में सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक आयोजन चलता रहेगा। दीपावली के दिन सोमवार को बाघम्बरी गद्दी में प्रात मन्युसूक्ल पुरश्चरण एवं अघोर मंत्र जाप व हवन का आयोजन किया जाएगा। शाम को वास्तु पूजा व रक्षोहन हवन कराई जाएगी।