Move to Jagran APP

Weather Report of Prayagraj : तेज आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले, फसल चौपट होने से किसान परेशान Prayagraj News

शनिवार की रात में तेज आंधी व मूसलधार बारिश के साथ गिरे ओले से दर्जनों विद्युत खंभे व दो दर्जन पेड़ धराशायी हो गए। साथ ही किसानों की फसल को भारी क्षति पहुंची।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 08:58 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 08:58 AM (IST)
Weather Report of Prayagraj : तेज आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले, फसल चौपट होने से किसान परेशान Prayagraj News
Weather Report of Prayagraj : तेज आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले, फसल चौपट होने से किसान परेशान Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। शनिवार की रात में एक बार फिर मौसम बदला। आसमान पर छाए बादल घने हो गए। तेज आंधी चली फिर गरज व चमक के साथ मूूसलधार बारिश शुरू हो गई। ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी से ग्रामीण अंचल विशेषकर यमुनापार में दर्जनों विद्युत खंभे व पेड़ धराशायी हो गए। शहर में भी कई जगह दुकानों के शटर गिर कर सड़क पर आ गए। शंकरगढ़, बारा एवं करछना में बारिश से काफी नुकसान हुआ। एक खपडै़लनुमा घर गिरने से कुछ लोग घायल भी हो गए। आंधी की वजह से घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं किसानों की रही-सही आस भी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने धूमिल कर दी। क्योंकि इससे फसल को भारी क्षति पहुंची। 

prime article banner

शंकरगढ़ में आंधी से बिजली के पाल व पेड़ धराशायी

शंकरगढ़ क्षेत्र में तेज आंधी व मूसलधार बारिश के साथ गिरे ओले से दर्जनों विद्युत खंभे व दो दर्जन पेड़ धराशायी हो गए। साथ ही किसानों की फसल को भारी क्षति पहुंची। विकास खंड कार्यालय के सामने हाई वोल्टेज विद्युत खंभा, जोरवट गांव में चार विद्युत खंभे व डेढ़ दर्जन पेड़, तालापार गांव में हाईवोल्टेज विद्युत खंभा, बेरुई गांव में जीवनलाल पाल के घर के ऊपर विद्युत खंभा टूटकर गिरने से खपड़ैलनुमा मकान गिर गया, जिससे कुछ लोग घायल भी हो गए। विद्युत खंभे टूटकर गिरने से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। क्षेत्र के गोरखा गांव में राधेश्याम तिवारी के घर के ऊपर लगी टीन की छावनी उड़ जाने से घर में रखा लगभग 20 क्विंटल गेहूं व अन्य सामान भीग कर खराब हो गया।

घर की दीवार ढही, फसल हुई नष्‍ट

इसी प्रकार नगर पंचायत शंकरगढ़ के कनक नगर गोड़ा में कमलाकर सिंह के घर का टीन सेट उड़ गया। सदर बाजार स्थित छतरी कोठी में लगी प्राचीन छतरी टूटकर गिर गई, राजा कोठी मोहल्ला स्थित जल निगम टंकी में लगा पेड़ सुरेंद्र श्रीवास्तव के घर के पीछे की दीवार ढह गई। क्षेत्र में आए भीषण आंधी-तूफान से मड़ाई के लिए काटकर खेत में रखी गई गेहूं की फसल नष्ट हो गई। इससे किसानों में मायूसी छा गई है।

बारा में भी आंधी, बारिश ने किया नुकसान

इसी प्रकार बारा क्षेत्र में भी बारिश एवं ओलावृष्टि से कई घर धराशाई हो गए और दर्जन भर पेड़ भी गिर गए। लोहगरा बाजार के बबलू केसरवानी के घर का एक हिस्सा धराशाई हो गया। करछना क्षेत्र में भी बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ। इसी प्रकार बहरिया के सिकंदरा बाजार में तेज आंधी पानी से कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए। इससे जहां लोगों काे लाखों का नुकसान हुआ वहीं रास्‍ता भी अवरुद्ध हो गया।

आधे शहर की बिजली गुल

आंधी-बारिश के चलते शनिवार देर रात आधे शहर की बिजली गुल हो गई। जार्जटाउन, प्रीतम नगर, रामबाग, खुल्दाबाद, करेली, दारागंज, अल्लापुर, शिवकुटी, तेलियरगंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, बैरहना, टैगोर टाउन समेत कई इलाकों में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हो गई।

प्रतापगढ़ में भी आधी रात तेज आंधी के साथ बारिश

प्रतापगढ़ जिले में भी शनिवार की आधी रात तेज आंधी चली। इसके साथ ही बरसात शुरू हो गई। इस दौरान बिजली कड़कने से लोग सहम गए। तूफान की रफ्तार लगभग 35 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इससे शहर सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। यहां 16.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.