Move to Jagran APP

एएसयू का दीक्षा समारोह : राज्यपाल देंगे 92 मेधावियों को पदक, सीएम भी होंगे शामिल

एएसयू के पहले दीक्षा समारोह आठ दिसंबर को सरस्‍वती हाईटेक सिटी में होगा। राज्यपाल राम नाईक 92 छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान करेंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 12:57 PM (IST)Updated: Wed, 05 Dec 2018 12:57 PM (IST)
एएसयू का दीक्षा समारोह : राज्यपाल देंगे 92 मेधावियों को पदक, सीएम भी होंगे शामिल
एएसयू का दीक्षा समारोह : राज्यपाल देंगे 92 मेधावियों को पदक, सीएम भी होंगे शामिल

प्रयागराज : इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय (एएसयू) का पहला दीक्षा समारोह आठ दिसंबर को अपराह्न दो बजे से सरस्वती हाईटेक सिटी स्थित निर्माणाधीन नवीन परिसर में होगा। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी होंगे। कुलाधिपति (राज्यपाल) राम नाईक दीक्षा समारोह में 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से नवाजेंगे। सीएम भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। पहला चांसलर गोल्ड मेडल कुलभास्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के आदित्य शेखर को मिला है।
 सीपीआइ भवन स्थित राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आदित्य ने सर्वाधिक 80.25 फीसद अंक हासिल कर इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों में टॉप किया है। इनके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों में टॉप करने वाले 28 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें 16 छात्राएं व 12 छात्र शामिल हैं। 32 छात्र-छात्राओं को रजत पदक व 31 छात्र-छात्राओं को कांस्य पदक से नवाजा जाएगा। प्रथम दीक्षा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इसमें कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक व मेधावी विद्यार्थियों समेत करीब 3000 लोग शामिल होंगे।

loksabha election banner

सीएम करेंगे प्रशासनिक व परीक्षा भवन का शिलान्यास

कुलपति ने बताया कि छह तल के बनने वाले प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करेंगे। प्रशासनिक भवन एक फ्लोर तैयार हो गया है, जबकि परीक्षा भवन तीन तल का बन चुका है। फरवरी 2019 तक दोनों भवन तैयार हो जाएंगे। मुख्य गेट व चहारदीवारी भी बन गई है। मुख्य गेट हावर्ड विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाया गया है। अकादमी भवन, पुलिस चौकी, पोस्ट ऑफिस, बैंक के भवन भी तैयार हो गए हैं। अकादमी भवन चार तल का बनेगा। आवासीय भवनों के अलावा बच्चों के हॉस्टल भी बनने हैं। छात्रावासों की क्षमता 400 सीटों की होगी। पानी की टंकी व पावर हाउस बनकर तैयार है। सरकार ने प्रथम चरण में निर्माण के लिए करीब 45 करोड़ रुपये दिए हैं।

अगले सत्र से चलेंगी अपने भवन में कक्षाएं

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में अगले सत्र से सभी कक्षाएं नवीन परिसर में चलेंगी। विदेशी भाषा व स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी खोले जाएंगे। बताया कि नियमावली बनकर तैयार है। उसे राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी गई है। स्वीकृत होकर नोटिफाई हो जाने के बाद विश्वविद्यालय अपनी परिनियमावली के आधार पर चलेगा। अभी कानपुर विश्वविद्यालय के नियमों के आधार पर विश्वविद्यालय संचालित हो रहा है।

कुलपति ने चांसलर मेडल के लिए दिया 51000 दान

कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने चांसलर गोल्ड मेडल के लिए अपनी पुस्तक काव्य संग्रह 'समर शेषÓ की रॉयल्टी से 51000 रुपये विश्वविद्यालय को दान दिया है। इन्हीं रुपयों से हर वर्ष टॉप करने वाले छात्र को चांसलर मेडल प्रदान किया जाएगा।

अगले सत्र से मिलेंगे दो स्पॉन्सर्ड मेडल

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में आगामी सत्र 2018-2019 से बीबीए के टॉपर को शिवराम दास गुलाटी व बीसीए के टॉपर को श्रीमती राम लुभाई गुलाटी गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। यह मेडल यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशंस के डॉ. जगदीश गुलाटी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में दिए गए दो लाख रुपयों के ब्याज से प्रदान किया जाएगा।

कुर्ता-पायजामा, उत्तरीय होगा आकर्षण

राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में छात्रों को क्रीम कलर का कुर्ता, सफेद पायजामा, मैरून कलर की जैकेट व उत्तरीय, जो कि केसरिया रंग की होगी पहनकर आना होगा। छात्राओं के लिए क्रीम कलर की साड़ी, जिसपर मैरून बॉर्डर हो तथा मैरून कलर की जैकेट पहन कर आना होगा। एकेडमिक-एक्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्यों के लिए बंद गले का काला सूट, महिलाओं के लिए क्रीम कलर की रेड बॉर्डर वाली साड़ी, रेड ब्लाउज व जैकेट निर्धारित किया गया है।

छात्राओं को 28 में से 16 स्वर्ण पदक

प्रदेश में छात्राओं की शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है। इस बात को राज्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षा समारोह के आंकड़े भी साबित कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या 7541 व छात्राओं की संख्या 13001 है। अगर पद पर नजर दौड़ाई जाए तो कुल 28 स्वर्ण पदक दिए जाने हैं। इनमें छात्राओं ने सर्वाधिक 16 स्वर्ण पदक झटके हैं, जबकि छात्रों को 12 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। 57.4 फीसद पदकों पर छात्राओं का कब्जा है।

इन मेधावियों को मिलेंगे पदक

गोल्ड मेडल :

रोशन  शुक्ला, शिवम सिंह, रश्मि सिंह, स्निग्ध पांडेय, बेबी मिश्रा, कोमल श्रीवास्तव, अंजली सिंह, आकाश कुमार तिवारी, स्वाति चौधरी, ममता वर्मा, कीर्ति केसरवानी, राहुल कुमार , रिशु सिंह, प्रबोधिनी, मोहम्मद मुख्तार, उम्मे कुलसुम, शबिस्ता, सत्यम वर्मा, रवि सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, आदित्य शेखर, रामजन शेख, श्रुति श्रीवास्तव, गणेश नंद सिंह, पवन कुमार पटेल, श्रुति मिश्रा, कीर्ति त्रिपाठी व मोहम्मद जुबेर शामिल हैं। 

सिल्वर मेडल :

मनोरमा देवी, उत्कर्ष तिवारी, जगत कुमार वर्मा, संत प्रसाद तिवारी, शालिनी शुक्ला, मनीषा श्रीवास्तव, अर्चना मौर्या, पूर्वा सिंह, अनंत कुमार, गौरव तिवारी, जया चतुर्वेदी, सोमवती देवी, विनोद कुमार, शुभम पांडेय, अभिषेक कुमार त्रिपाठी, सोनम सोनी, ज्योति गुप्ता, मारिया बानो, सौम्या श्रीवास्तव, देवशीष मिश्रा, पंकज कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, सुशील कुमार, विकास कुमार, सीमा त्रिवेदी, उमेंद्र सिंह, श्वेतांबरी यादव, साक्षी श्रीवास्तव, उरोज जाफरी, निशा सिंह, दल प्रताप सिंह।

ब्रांज मेडल :

आस्था खंडेलवाल, विभा सिंह, सुषमा मौर्या, अस्मिता, नेहा, स्मृति उमर,आरती सिंह, निहारिका राय, रूबी, अमित मिश्रा, अभिलाषा दुबे, कोमल, विभा देवी, इनरोज परवीन, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, स्पृहा त्रिपाठी, स्नेहा यादव, आयशा अजीज, अंजलि सिंह, शरद कुमार पांडेय, निखिल कुमार, शिवम सिंह, शिव अवतार सिंह, सौरभ नारायण ओझा, अभय कुमार यादव, नितिन, संदीप कुमार गुप्ता, अनु रस्तोगी, स्वेता पांडेय, प्रिंसी साहू, मनीष गुप्ता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.