Move to Jagran APP

उच्च शिक्षा में छात्रों से आगे निकल गई हैं छात्राएं : राज्यपाल

प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक एएसयू के प्रथम दीक्षा समारोह में शामिल हुए। कहा कि छात्राएं उच्च शिक्षा में छात्रों से आगे निकल गई हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 07:06 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 10:48 PM (IST)
उच्च शिक्षा में छात्रों से आगे निकल गई हैं छात्राएं : राज्यपाल
उच्च शिक्षा में छात्रों से आगे निकल गई हैं छात्राएं : राज्यपाल

प्रयागराज : प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक शनिवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में छात्राएं अब छात्रों से आगे निकल गई है।
 राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि इस वर्ष 12 लाख 58 हजार छात्रों व छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई है। इसमें 56 फीसद उपाधि धारक छात्राएं हैं। इसी तरह इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में कुल 92 पदक प्रदान किए गए। पदक पाने वाले छात्रों की संख्या 40 व छात्राओं की संख्या 52 रही है। इस तरह 56.52 फीसद छात्राओं ने पदक पर कब्जा जमाया है। राज्य विश्वविद्यालय में कुल 20542 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। इसमें छात्रों की संख्या 7541 व छात्राओं की 13001 है। यानी उपाधि पाने वालों में 63.28 फीसद छात्राएं हैं। राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में कभी शॉर्टकट न अपनाएं। प्रमाणिकता, पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ें। कड़ी मेहनत करें। असफलता आ सकती है पर हिम्मत न हारो। अपनी कमी को दूर करो सफलता आपके कदम चूमेगी।

जीवन में हर पल सीखने की आदत डालें : केशरीनाथ
इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पं. केशरीनाथ त्रिपाठी रहे। कहा कि उपाधि मिलने पर सभी को बधाई, पर यह शिक्षा की पूर्णता नहीं है। यह शुरुआत है। जीवन में वही लोग आगे बढ़ते रहते हैं जो हर पल कुछ न कुछ नया सीखने और करने का जज्बा रखते हैं। कहा कि जीवन के केवल पुस्तकीय ज्ञान महत्वपूर्ण नहीं है।

व्यावहारिक ज्ञान व चारित्रिक विकास किताबी ज्ञान से कहीं ज्यादा जरूरी है। कहा कि वैश्विक परिदृश्य में शिक्षा में तेजी से बदलाव आया है। आज मानविकी विषयों की अपेक्षा सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीकी विषयों की मांग बढ़ी है। इसके पीछे उनका रोजगारपरक होना है। यह विश्वविद्यालयों के सामने बड़ी चुनौती है कि वे अपने को वैश्विक फलक पर प्रतियोगिता करने लायक कैसे बनाएं।

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का भी बदलेगा नाम : दिनेश शर्मा
उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दीक्षा समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का भी नाम बदलकर प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय करेगी। कुलपति की ओर से इस आशय का प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार इसपर जल्द ही निर्णय लेगी।

कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शोध आज की जरूरत है। कैंपस में रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाए इसपर काम चल रहा है। संस्थान कैंपस प्लेसमेंट देने लायक बन सकें इसका प्रयास किया जा रहा है। उच्च शिक्षा में समय से नकल विहीन परीक्षा कराना हमारी प्राथमिकता है।

कुलभास्कर के आदित्य शेखर को मिला चांसलर गोल्ड मेडल :
सरस्वती हाईटेक सिटी स्थित निर्माणाधीन नवीन परिसर में आयोजित समारोह में कुलाधिपति (राज्यपाल) राम नाईक दीक्षा समारोह में कुल 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से नवाजा। पहला चांसलर गोल्ड मेडल कुलभास्कर आश्रम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के आदित्य शेखर के नाम रहा।

विभिन्न पाठ्यक्रमों में टॉप करने वाले कुल 28 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इनमें 16 छात्राएं, व 12 छात्र शामिल रहे। 32 छात्र-छात्राओं को रजत पदक व 31 छात्र-छात्राओं को कांस्य पदक से नवाजा गया। इसमें कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज के महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबंधक व मेधावी विद्यार्थी शामिल रहे।

स्वास्थ्य मंत्री के बेटे के प्रीतिभोज में हुए शामिल :
राज्यपाल रामनाईक रात में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के बेटे की शादी के उपलक्ष्य आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने केपी कॉलेज मैदान पहुंचे। इसके बाद यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.