Move to Jagran APP

सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 के परिणाम में राजकीय कालेज फिसड्डी

सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 परीक्षा परिणाम में इलाहाबाद परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के परीक्षार्थी सफलता में आगे रहे हैं। 98 फीसदी परीक्षार्थी सफल हो गए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 06:02 PM (IST)Updated: Sun, 27 May 2018 12:04 AM (IST)
सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 के परिणाम में राजकीय कालेज फिसड्डी
सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 के परिणाम में राजकीय कालेज फिसड्डी

इलाहाबाद (जेएनएन)। सीबीएसई इंटरमीडिएट 2018 के परीक्षा परिणाम में इलाहाबाद परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के परीक्षार्थी सफलता प्रतिशत में सबसे आगे रहे हैं। लगभग 98 फीसदी परीक्षार्थी सफल हो गए हैं। वहीं, राजकीय कालेजों में गिने-चुने परीक्षार्थियों में से करीब 18 फीसदी इम्तिहान उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। वहीं, निजी स्कूलों के परीक्षार्थी इम्तिहान छोडऩे में आगे रहे हैं। परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 60 जिलों के अभिनव विद्यालय, राजकीय विद्यालय और एनई रेलवे स्कूलों में महज 242 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। उनमें से 239 ही इम्तिहान में शामिल हुए।

loksabha election banner

ऐसे ही पब्लिक स्कूलों में एक लाख 20 हजार 189 ने पंजीकरण कराया और एक लाख 18 हजार 187 परीक्षा में शामिल हुए। यानी 2002 ने परीक्षा छोड़ दी। जवाहर नवोदय विद्यालयों में 3472 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, उसमें 3442 परीक्षा में बैठे, जबकि केंद्रीय विद्यालयों में 8172 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए और 8128 परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट प्रतिशत गिरने का कारण प्रदेश के राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन ही रहा है। खास बात यह है कि परिक्षेत्र के पब्लिक स्कूल यानि निजी स्कूलों में ही अधिकांश छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे हैं, सरकारी स्कूलों में पढऩे वालों की तादाद बहुत कम है। 

परिक्षेत्र के स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड 

स्कूल  छात्र-छात्राएं  सफल फीसदी 

राजकीय   239         72.38 

पब्लिक स्कूल 118187 72.96 

जवाहर नवोदय 3442   95.87 

केंद्रीय विद्यालय 8172  97.79 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.